सौर तूफान में फंस सकते हैं लंदन ओलंपिक
८ जनवरी २०११ब्रिटेन के अखबार डेली मेल ने खबर दी है कि जिस वक्त लंदन में ओलंपिक खेल होने हैं, तब सौर तूफान आ सकता है. इस तूफान की वजह से संचार उपग्रहों के काम पर असर पड़ेगा, बिजली सप्लाई प्रभावित होगी और हवाई जहाजों का रास्ता बदलना पड़ेगा. ये सब चीजें अलंपिक खेलों को प्रभावित करेंगी.
2012 ओलंपिक आयोजकों ने डेली मेल को बताया कि वे लोग स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं क्योंकि मौसम विभाग ने उन्हें चेतावनी दी है कि ओलंपिक खेलों के दौरान सौर तूफान आ सकता है.
एक मौसम विशेषज्ञ ने बताया, "सौरमंडल में मौसम के खराब होने की घटनाएं होती हैं और ये आमतौर पर एक चक्र के तहत काम करती हैं. यह चक्र 11 साल का हो सकता है. इसके मुताबिक अगला सौर तूफान 2012-13 में हो सकता है. और बहुत संभव है कि यह ओलंपिक खेलों के दौरान हो."
आयोजक उम्मीद कर रहे हैं कि तूफान इतना ज्यादा शक्तिशाली नहीं होगा कि खेलों के आयोजन को प्रभावित करे, फिर भी वे इससे निपटने की तैयारियों में जुट गए हैं. आयोजन समिति की प्रवक्ता ने बताया, "हम अपने हिस्सेदारों और सहयोगियों के साथ मिलकर वैकल्पिक योजनाओं पर काम कर रहे हैं ताकि हर तरह के हालात का सामना किया जा सके."
मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगर सौर तूफान बहुत ज्यादा शक्तिशाली हुआ तो इसका असर बिजली सप्लाई पर होगा. ऐसा भी हो सकता है कि 12 घंटे से लेकर कुछ हफ्तों तक बिजली की सप्लाई बंद रहे. तूफान 30 फीसदी उपग्रहों को नष्ट कर सकता है जिससे संचार व्यवस्था ठप हो जाएगी.
पिछली बार 1859 में बेहद शक्तिशाली सौर तूफान आया था जिसमें पृथ्वी फंस गई थी. तब उत्तरी अमेरिका और यूरोप में टेलीग्राफ व्यवस्था ठप हो गई थी.
रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार
संपादनः ए जमाल