1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्की वर्ल्ड चैंपियनशिप में नए रिकॉर्ड

९ फ़रवरी २०११

इटली के क्रिस्टोफ इन्नरहोफर ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए पुरुषों के सुपर जी स्कीइंग मुकाबले को जीत लिया है. जर्मनी के बवेरिया प्रांत में स्कीइंग वर्ल्ड चैंपियनशिप चल रही है, जिसे देखने दूर दूर से लोग पहुंचे हैं.

https://p.dw.com/p/10EPE
तस्वीर: AP

इन्नरहोफर के करियर का यह पहला बड़ा खिताब है. उन्होंने सिर्फ एक मिनट और 38.31 सेकंड में दूरी तय कर ली, जो एक नया रिकॉर्ड है. पिछले विश्व विजेता डिडियर कुशे और वर्ल्ड कप टाइटिल विजेता कार्लो यान्के भी उनसे पीछे ही रह गए.

26 साल के इतालवी स्की खिलाड़ी की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है. इससे पहले वह कभी भी विंटर ओलंपिक या वर्ल्ड कप जैसे मुकाबलों में नहीं टिक पाए थे. ऑस्ट्रिया के हानेस राइखेल्ट ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि क्रोएशिया के इवीचा कोस्टेलिच को तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ा.

खिताब जीतने के बाद इन्नरहोफर ने कहा, "यह एक शानदार दिन था. मेरे लिए परिस्थितियां अच्छी थीं. मुझे ज्यादा बर्फ वाली स्थिति अच्छी लगती है. मैंने इसका फायदा उठाया."

महिलाओं के सुपर जी मुकाबले में भी ऑस्ट्रिया की एलिजाबेथ गॉर्जेल ने सबसे जल्दी यह दूरी तय की.

36 साल के डिडियर कुशे का यह शायद आखिरी स्की वर्ल्ड चैंपियनशिप है. वह अच्छा नहीं कर पाए और चौथे स्थान पर ही रहे.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें