1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पैनिश ग्रां प्री में फेटेल की शानदार जीत

२२ मई २०११

फॉर्मूला वन के विश्व चैंपियन सेबेस्टियान फेटेल ने स्पैनिश ग्रां प्री में शानदार फर्राटा भरते हुए जबरदस्त जीत हासिल की. वह लुइस हेमिल्टन से एक सेकंड के छठे भाग से आगे रहे. इस सीजन की पांच रेसों में यह उनकी चौथी जीत है.

https://p.dw.com/p/11LN6
तस्वीर: dapd

बार्सिलोना के सीधे ट्रैक पर 23 साल के फेटेल ने दूसरे नंबर से रेस की शुरुआत की लेकिन उन्होंने बहुत चतुराई से गाड़ी चलाई और शानदार रणनीति अपनाई. 66 राउंड की इस रेस में आखिरी राउंड में हेमिल्टन बिलकुल सट गए लेकिन फेटेल ने किसी तरह अपनी गाड़ी को आगे रखने में कामयाबी हासिल की. फेटेल की यह 13वीं जीत है, जबकि 11 साल बाद पहली बार पोल पोजीशन हासिल करने वाले ड्राइवर वेबर स्पैनिश ग्रां प्री नहीं जीत पाए.

जीत के बाद दोस्ताना मूड में फेटेल ने हेमिल्टन से कहा, "मैं तो पागल हुआ जा रहा था दोस्त. तुम तो नजदीक और नजदीक आते ही जा रहे थे." मैकलैरेन चलाने वाले हेमिल्टन के साथी जेनसन बटन तीसरे नंबर पर रहे, जबकि पोल पोजीशन से शुरुआत करने वाले ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर को चौथा स्थान मिला.

रेस में पेंच यह फंस गया है कि इसके खत्म होने के 19 बाद एलान किया गया कि हेमिल्टन, बटन और वेबर ने पीला झंडा दिखाए जाने के बाद भी गाड़ी धीमी नहीं की और इस मामले की जांच हो रही है. खतरे के मौके पर ट्रैक पर पीला झंडा दिखाया जाता है, जिसका मतलब यह होता है कि रास्ते में आगे या तो दुर्घटना हुई है या कोई गाड़ी खराब हो गई है. पीला झंडा दिखाए जाने के बाद गाड़ी धीमी करनी जरूरी है और ड्राइवरों को गाड़ी रोकने के लिए भी तैयार रहना पड़ता है.

Flash-Galerie Formel 1 Sebastian Vettel Sieg 08.05.2011
तस्वीर: AP

स्पैनिश रेस में धमाकेदार शुरुआत करने वाले स्पेन के ही फर्नांडो ओलोन्जो 18 राउंड तक तो सबसे आगे रहे लेकिन बाद में वह इस बढ़त को बनाए नहीं रख पाए और उन्हें पांचवें नंबर से संतोष करना पड़ा. दूसरी पारी खेल रहे जर्मनी के मिषाएल शूमाकर छठे नंबर पर रहे, जबकि उन्होंने रेस 10वें नंबर से शुरू की थी.

इस जीत के साथ जर्मनी के फेटेल के पास इस सीजन में 118 अंक हो गए हैं और वह दूसरे नंबर पर चल रहे लुइस हेमिल्टन से 41 अंक आगे हो गए हैं. फेटेल ने इस सीजन के पांच में से चार रेस जीते हैं. जीत के बाद उन्होंने कहा, "मैं इस जीत से बहुत खुश हूं. बहुत खुश."

हेमिल्टन के चेहरे पर भाव झलक रहा था, लेकिन उन्होंने कहा, "मैं पर्याप्त खुश हूं. यह एक अच्छी रेस रही लेकिन रेड बुल बहुत तेज निकला."

हालांकि रेड बुल के दूसरे सदस्य वेबर एक बार फिर नाकाम होने पर दुखी दिखे, "यह वैसी शुरुआत नहीं थी, जैसी हमने सोची थी. एक तरफ फर्नांडो थे तो दूसरी तरफ सेब (फेटेल). यह शतरंज का खेल बन गया, जहां सही रणनीति बनाना जरूरी था."

इस जीत के पूरा होते हुए फेटेल की रेड बुल टीम के प्रमुख क्रिस्टियान हॉर्नर ने रेडियो पर कहा, "शानदार रेस सेब. कमाल कर दिया. बहुत अच्छा."

फेटेल ने जवाब दिया, "यब्बाडब्बाडू...."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी