स्लावियांस्क की जंग
पूर्वी यूक्रेन के स्लावियांस्क शहर में यूक्रेनी सेना ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं शुक्रवार को ओडेसा में रूस समर्थकों द्वारा कब्जे में ली गई इमारत में आग लगने से 31 लोगों की मौत हो गई.
सेना की बढ़त
शुक्रवार तड़के यूक्रेन की सेना ने देश के पूर्वी भाग स्लावियांस्क में आक्रामक कार्रवाई शुरू की. सेना और रूस समर्थकों के बीच यहां झड़प की खबर है. स्लावियांस्क के पास बने एक चेक प्वाइंट पर यूक्रेन के टैंकों को पार होते हुए देखती रूढ़िवादी महिला.
आगजनी में मरे
यूक्रेन के दक्षिणी पश्चिमी शहर ओडेसा में सरकारी दफ्तर में आग लगने से 31 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. ट्रेड यूनियन की इमारत में यूक्रेन सरकार विरोधी कब्जा किए हुए थे और बाहर यूक्रेन समर्थक थे. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों की झड़प के दौरान इमारत में आग लग गई.
पीछे हटने का संकेत नहीं
स्लावियांस्क में रूस समर्थक अलगाववादियों का पीछे हटने का कोई इरादा नजर नहीं आ रहा है. एक फैक्ट्री के पास बने चेक प्वाइंट की यह तस्वीर रूसी समाचार एजेंसी ITAR-TASS ने जारी की है.
क्या है आम नागरिकों की राय?
स्लावियांस्क के पास बने चेक प्वाइंट पर यूक्रेन सेना के जवानों से हाथ मिलाता स्थानीय नागरिक. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यूक्रेनी सेना का यह ऑपरेशन सफल हो पाता है या फिर पहले की तरह चलाए गए "आतंकवाद विरोधी" अभियान जैसा असफल होता है.
हेलीकॉप्टर तैनात
स्लावियांस्क के बाहरी इलाके में यूक्रेन सेना का हेलिकॉप्टर उतरता हुआ. ऐसी खबरें हैं कि यूक्रेन सेना की कार्रवाई के दौरान रूसी समर्थकों ने ऐसे दो हेलीकॉप्टरों को मार गिराया है.