1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हंगरी में जीत खोजते अलोंसो

२६ जुलाई २०१३

फर्नांडो अलोंसो ने इस हफ्ते की फॉर्मूला वन हंगेरियन ग्रां प्री से पहले कहा कि यदि वे अपनी गर्मी की छुट्टियों को बर्बाद नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें तीन बार के चैंपियन सेबास्टियान फेटल को बुडापेस्ट में हराना होगा.

https://p.dw.com/p/19Eo4
तस्वीर: picture-alliance/dpa

दो बार फॉर्मूला वन चैंपियन रह चुके स्पेनी ड्राइवर अलोंसो गर्मियों के ब्रेक से पहले फेटल से 34 प्वाइंट पीछे हैं जबकि उनकी फरारी टीम फेटल की रेड बुल टीम से चैंपियनशिप में 70 प्वाइंट पीछे हैं. अलोंसो ने हंगरी की हंगारोरिंग सर्किट पर पत्रकारों को बताया कि फेटल और रेड बुल के हाथों एक और हार का जवाब देना मुश्किल होगा, "यहां अच्छा नतीजा जरूरी है क्योंकि समर ब्रेक हो रहा है और टीम के प्रोत्साहन के लिए अच्छा होगा कि हम सेबास्टियन के साथ ब्रेक से पहले अंतर को थोड़ा कम कर सकें." उन्होंने कहा कि यदि अंतर बढ़ जाता है तो गर्मियां सबके लिए तनाव से भरी हो जाएंगी, जो आगे के लिए ठीक नहीं होगा.

पिछले सीजन में अलोंसो 49 प्वाइंट की बढ़त के साथ हंगरी आए थे लेकिन अंत में दूसरे नंबर पर चल रहे फेटल के पीछे तीसरे स्थान पर रहे. सीजन के अंत में वे फेटल से 3 अंकों से पीछे रहकर हार गए. पिछले साल के अनुभव के बाद वे अपनी जगह बनाए रखने के बारे में चिंतित हैं. हंगरी की रेस के बाद चार हफ्ते का ब्रेक होगा और उसके बाद सीजन की बाकी 9 रेस होगी. इस हफ्ते फॉर्मूला के इतिहास का सबसे गर्म रेस होने की संभावना है, लेकिन अलोंसो ने कहा, "हम अपना सामान्य रूटीन करेंगे."

फॉर्मूला वन की लोटस टीम बुडापेस्ट ग्रां प्री में स्पेन की ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देगी. लोटस के प्रमुख जेरार्ड लोपेज का परिवार गैलिसिया का है, जहां इस हफ्ते भयानक ट्रेन दुर्घटना हुई. इसमें 80 लोग मारे गए. लोपेज ने कहा, "गैलिसिया का होने के नाते दुर्घटना में प्रभावित लोगों को मैं मदद दूंगा. जो देश के उस इलाके में हुआ है जिसे मैं जानता हूं और पसंद करता हूं." उन्होंने कहा कि सम्मान और नैतिक समर्थन के रूप में लोटस टीम गैलिसिया के झंडे के साथ रेस में हिस्सा लेगी. पूर्व चैंपियन किमी राइकोनेन और फ्रांस के रोमैं ग्रोसयां लोटस के ड्राइवर हैं.

Formel 1 Deutschland Nürburgring Juli 2013
आगे फेटलतस्वीर: Reuters

मार्क वेबर के टीम छोड़कर जाने के बाद रेड बुल में शामिल होने वाले नए ड्राइवर के बारे में अटकलें तेज होती जा रही है. इसके लिए 33 वर्षीय किमी राइकोनेन के नाम की चर्चा थी, लेकिन उन्होंने कहा है कि वे यकीन के साथ नहीं कह सकते कि वे लोटस के साथ रहेंगे या नहीं. पिछले हफ्ते वेबर ने फॉर्मूला वन छोड़कर पोर्शे टीम में जाने की घोषणा की है. उसके बाद से फेटल के नए साथी के नाम पर अटकलें तेज हो गईं हैं.

एमजे/एनआर(एएफपी, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी