1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हंगरी में भी पोल से चलेगी फेटल की कार

३० जुलाई २०११

रविवार को होने वाली हंगरी ग्रां प्री की रेस के लिए रेड बुल टीम के ड्राइवर सेबास्टियन फेटल ने पोल पोजीशन हासिल कर ली है. शनिवार को हुई क्वॉलिफाइंग रेस में फेटल ने पहला स्थान हासिल किया.

https://p.dw.com/p/126iH
तस्वीर: dapd

जर्मनी के फेटल ने पहले फाइनल प्रैक्टिस और फिर क्वॉलिफाइंग राउंड दोनों में पहला नंबर हासिल किया. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन फेटल ने बुडापेस्ट के 4.381 किलोमीटर लंबे ट्रैक को एक मिनट 19.815 सेकंड्स में पार कर लिया.

रेस के लिए पहली लाइन में फेटल के बाद ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन खड़े होंगे जो मैक्लॉरेन-मर्सिडीज के ड्राइवर हैं. उनकी ही टीम के जेन्सन बटन ने तीसरा नंबर पक्का कर लिया है.

क्वॉलिफाइंग राउंड में सबसे आगे रहकर फेटल की टीम ने 2011 में क्वॉलिफाइंग राउंड में 100 फीसदी जीत का अपना रिकॉर्ड कायम रखा है. इस सीजन में फेटल की यह आठवीं पोल पोजीशन है.

Formel 1 Sebastian Vettel Qualifikation Ungarn Flash-Galerie
तस्वीर: dapd

पिछले हफ्ते जर्मन ग्रां प्री जीतने वाले हैमिल्टन फेटल से सेकंड्स के कुछ हिस्सों से पिछड़ गए. उन्होंने एक मिनट 19.978 सेकंड्स का वक्त लिया. बटन ने रेस एक मिनट 20.024 सेकंड्स में पूरी की.

शुक्रवार को जब प्रैक्टिस हुई तो फेटल की कार ने उनका पूरा साथ नहीं दिया और वह पांचवें नंबर पर रहे. इस वजह से रेड बुल ने उनकी कार पर कई घंटे तक काम किया.

जर्मन ग्रां प्री में पहली बार पहले तीन में आने से चूके फेटल अब तक चैंपियनशिप में सबसे आगे चल रहे हैं. उनके 216 अंक हो गए हैं. रेड बुल टीम में उनके साथी मार्क वेबर के 139 अंक हैं. हैमिल्टन ने अब तक 134, फेरारी के फर्नांडो अलोंसो ने 130 और बटन ने 109 अंक जुटाए हैं.

शनिवार को क्वॉलिफाइंग में अलोंसो पांचवें नंबर पर रहे जबकि वेबर ने छठा स्थान हासिल किया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें