1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हड़ताल के बीच आज ग्रीस में बचत योजना पर वोट

२९ जून २०११

ग्रीस की संसद बचत योजना पर आज वोट करने जा रही है. ग्रीस की आम जनता कटौतियों का विरोध कर रही है. संसद में पैकेज जीएमटी के मुताबिक 11 बजे पेश किया जाएगा जिसके बाद इस पर वोटिंग होगा.

https://p.dw.com/p/11lL9
विरोध प्रदर्शनतस्वीर: ap

ग्रीस के प्रधानमंत्री गियोर्गियोस पापांद्रेऊ की सोशलिस्ट पार्टी के तीन उप प्रमुखों में से एक ने इस बीच कहा है कि वह ग्रीस के लिए यूरोपीय संघ और आईएमएफ की मदद को सुरक्षित करना चाहते हैं. थोमस रोबोपुलोस ने कहा, "मैंने राहत योजना के लिए वोट करने का फैसला लिया है क्योंकि हमारे देश की जरूरतें हमारे अभिमान से ज्यादा अहमियत रखती हैं.

रोबोपुलोस के इस फैसले से प्रधानमंत्री पापांद्रेऊ का काम कुछ आसान हो गया है. अगर राहत पैकेज पारित नहीं होता है तो ग्रीस कुछ ही हफ्तों में दिवालिया हो जाएगा. पापांद्रेऊ की सोशलिस्ट पार्टी के पास 300 सदस्यों के संसद में से 155 सीटे हैं. लेकिन कुछ नेताओं का कहना है कि वे राहत पैकेज की कुछ या फिर सारी शर्तों के खिलाफ वोट करेंगे.

Griechenland Demonstrationen
तस्वीर: ap

अगर बुधवार को संसद पैकेज पारित करता है तो गुरुवार को एक बार फिर योजना की हर शर्त पर बातचीत होगी. हो सकता है कि कई राजनीतिज्ञ बुधवार को राहत पैकेज का समर्थन करें, लेकिन गुरुवार को कुछ शर्तों के खिलाफ आवाज उठाएं.

उग्र विरोध

इस बीच मंगलवार रात से ही विरोधी प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय एथेंस पर धावा बोला. उनका कहना है कि राहत पैकेज का बुरा असर सबसे ज्यादा वेतन के लिए काम कर रहे लोगों पर पड़ेगा, न कि अमीरों पर. संसद के सामने बुधवार को करीब 5,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. मजदूर यूनियनों ने भी 48 घंटे के हड़ताल बुलाई है. मंगलवार को संसद के बाहर युवाओं ने कूड़ेदानों को आग लगाई और पत्थर भी फेंके.

यूरोपीय संघ और आईएमएफ, दोनों का कहना है कि ग्रीस को बचत पैकेज कार्यान्वित करना होगा जिसके बाद ही जुलाई में पहली अगली किश्त मिलेगा. पिछले साल मई में ग्रीस को दीवालिया होने से बचाने के लिए यूरोपीय संघ और आईएमएफ ने 110 अरब यूरो की राहत का एलान किया था. यूरोपीय संघ के वित्त आय़ुक्त ओली रेन का कहना है कि ग्रीस की संसद को हर हालत में बचत कार्यक्रम पारित करना होगा. ऐसा न करने पर कोई दूसरी योजना नहीं है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः आभा एम