हनोवर ने बायर्न म्यूनिख की उम्मीदों पर पानी फेरा
६ मार्च २०११2000 के बाद पहली बार तीन मैच लगातार हारने वाली बायर्न म्युनिख की टीम के कोच लुई फॉन गाल पर दबाव बढ़ गया है और माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है. लुई ने कहा कि 10 दिन पहले चैम्पियंस लीग के मुकाबले में मिलान में बढ़िया खेल दिखा कर जीत हासिल करने के बाद उनकी टीम जबर्दस्त दबाव में आ गई है. उनका कहना है, "हमारे खिलाड़ियों ने पहले ही अच्छा खेल दिखाया है और उसकी वजह से अब उन पर दबाव बढ़ गया है. खिलाड़ी भी मान रहे हैं कि जब विरोधी टीम पहले गोल कर देती है तो उन पर दबाव और ज्यादा बढ़ जाता है. मेरे खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया और हम कुछ और नतीजों की उम्मीद कर रहे थे."
शनिवार शाम हुए दूसरे मुकाबले में लेवरकूजन ने वोल्फ्सबुर्ग के खिलाफ मैच के पहले हाफ में ही तीन गोल दाग कर जीत की मजबूत बुनियाद रख दी. मैच शुरू होने के बाद 21वें मिनट में लार्स बेनडर ने पहला गोल किया और इसके ठीक आठ मिनट बाद ही रेनाटो ऑगस्टु ने दूसरा गोल किया. हाफ टाइम से पहले ही स्टेफन किसलिंग ने तीसरा गोल कर वोल्फ्सबुर्ग की जीत की सारी उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया. दूसरे हाफ में भी लेवरकूजन ने अपना दबदबा बनाए रखा हालांकि वे और गोल करने के मूड में नजर नहीं आए.
विजयी टीम के कोच जप हेयन्केस ने कहा कि उनकी टीम ने पहले हाफ में भले ही तीन गोल कर लिए लेकिन इसके साथ ही जीत तय नहीं हो गई, "मेरा मानना है कि लेवरकूजन को जीत तभी मिली जब रेफरी ने दूसरे हाफ के बाद समय पूरा होने के लिए सिटी बजाई." लेवरकूजन का इससे पहले ब्रेमेन से मुकाबला 2-2 गोल की बराबरी पर छूटा था. उधर वोल्फ्सबुर्ग के कोच पियरे लिटबार्स्की ने कहा है कि उनकी टीम ने आज कुछ खास नहीं किया.
अंक तालिका में अब लेवरकूजन दूसरे और हनोवर तीसरे नंबर पर है. 61 अंकों के साथ बोरुसिया डॉर्टमुंड लीग में शीर्ष पर बना हुआ है. शनिवार को हुए दूसरे मुकाबलों में स्टुटगार्ट ने शाल्के को 1-0 से और बोरुशिया मुएंशनग्लाडबाख ने हॉफेनहाइन को 2-0 से हराया. उधर न्यूरेमबर्ग ने सेंट पाउली को 5-0 से हराया जबकि फ्रैंकफर्ट और काइजरलाउटर्न के बीच मुकाबला बिना गोल बराबरी पर छूटा. डॉर्टमुंड अभी भी शीर्ष पर बना हुआ है और लेवरकूजन से 14 अंक आगे है. शुक्रवार को उसने कोलोन को 1-0 से शिकस्त दी.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ए कुमार