1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हम अच्छा नहीं खेलेः धोनी

२३ नवम्बर २०१०

न्यूजीलैंड पर लंबी चौड़ी जीत दर्ज करने के बाद भी भारतीय कप्तान खुश नहीं हैं और उनका कहना है टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. धोनी कहते हैं कि टीम ने अपनी प्रतिभा के अनुरूप नहीं बल्कि सिर्फ 60 फीसदी ही प्रदर्शन किया.

https://p.dw.com/p/QFvo
तस्वीर: AP

दुनिया के पहले नंबर की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड को एक पारी और 198 रन के विशालकाय अंतर से हराने के बाद कहा, "मुझे लगता है कि इस मैच में हमारी टीम ने अपने दमखम का सिर्फ 60 प्रतिशत ही प्रदर्शित किया. पहले दो टेस्ट मैचों में तो हम और भी खराब रहे. तब तो हमने सिर्फ 40 प्रतिशत ही दिया."

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को 1-0 से पराजित करके शृंखला जीत ली है. नागपुर में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारत को जीत मिली, जबकि मोहाली और हैदराबाद टेस्ट ड्रॉ रहे.

Harbhajan Singh
मैन ऑफ द सीरीजतस्वीर: UNI

भारतीय टीम में गेंदबाजों की कमी हमेशा दिखती है लेकिन नागपुर में गेंदबाजों ने ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को दोनों ही पारियों में 200 रन भी नहीं बनाने दिए. भारत की तरफ से राहुल द्रविड़ ने सबसे ज्यादा 191 रन की पारी खेली. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. दो टेस्ट शतक लगाने वाले हरभजन सिंह को मैन ऑफ द सीरीज आंका गया. उन्होंने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

धोनी का कहना है कि इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम मनोवैज्ञानिक तौर पर तैयार हो सकती है. टेस्ट रैंकिंग में भारत के बाद दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है.

भारतीय कप्तान ने कहा, "हमारे लिए टीम के तौर पर दक्षिण अफ्रीका में अच्छा करना जरूरी है क्योंकि उसके बाद हमें वर्ल्ड कप खेलना है."

उन्होंने कहा कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. भारत को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है और पहले के दो मैचों में धोनी और सचिन सहित सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. पहले दो मैचों की कप्तानी गौतम गंभीर करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें