हमलावर पर हमला कर देगा ईरान
५ फ़रवरी २०१२रेवल्यूशनरी गार्ड्स के अधिकारी हुसैन सलामी ने कहा, "अगर दुश्मन किसी भी जगह से ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करता है तो हमारी सेना उनका जवाब देगी." ईरान की सेना देश के दक्षिणी हिस्से में युद्धाभ्यास कर रही है. इससे पहले शुक्रवार को ईरान के धार्मिक प्रमुख आयातोल्लह खामेनेई ने कहा कि इस्राएल का यहूदी शासन, "एक कैंसर वाला ट्यूमर है जिसे हटाया जाना चाहिए और उसे हटा भी दिया जाएगा." खामेनेई ने कहा कि उनका देश कहीं भी दखलंदाजी नहीं कर रहा है, लेकिन ईरान उन देशों और गुटों का समर्थन करता है जो यहूदी शासन के खिलाफ हैं. खामेनेई ने कहा कि पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के बावजूद ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम से पीछे नहीं हटेगा.
पिछले दिनों में ईरान के इस तरह के बयानों और मध्यपूर्व में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से इस्राएल भी चिंतित हो रहा है. इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि पिछले दिनों में वह अपने माहौल में खतरे के प्रति संवेदनशील हो रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमने देखा है कि सीरिया की सेना अपने लोगों को मार रही है. हमारे इलाके में और भी खून बहा है. कई नेता अपने लोगों और पड़ोसियों को मारने से पीछे नहीं हटते. इस तरह के इलाके में केवल हमारी ताकत ही हमारी सुरक्षा, हमारी उपस्थिति और हमारे ऐश्वर्य को बरकरार रख सकता है. हम इस्राएल की सैन्य, आर्थिक और सामाजिक ताकत को बढ़ावा देते रहेंगे." इस्राएल ने अब तक ईरान पर सैन्य कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है और न ही उसने साफ किया है कि वह हमला नहीं करेगा.
जर्मन शहर म्यूनिख में चल रहे सुरक्षा सम्मेलन के आखिरी दिन भी सीरिया के साथ ईरान छाया रहा. तुर्की और कतर के नेता इस बीच पश्चिमी देशों को ईरान पर सैन्य कार्रवाई करने से रोकने की कोशिश में हैं. तुर्की के विदेश मंत्री अहमद दावतोग्लू ने कहा कि ईरान पर हमला एक 'हादसा' होगा. उनके मुताबिक परेशानी तकनीकी वजहों से नहीं है, बल्कि ईरान और बाकी देशों में आत्मविश्वास और राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी की वजह से है.
ईरान और पश्चिमी देशों के बीच तनाव दोबारा पिछले महीने शुरू हुआ जब वॉशिंगटन और यूरोपीय संघ ने ईरान के तेल निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया. इसके बाद ईरान ने अपने तट के पास होर्मुज जल मार्ग बंद करने की धमकी दी. धमकी के बाद अमेरिका नौसेना का विमानवाही पोत वहां पहुंच गया. होर्मुज के रास्ते दुनिया भर के लिए कच्चा तेल जाता है. पश्चिमी देशों का मानना है कि ईरान शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम की आड़ में परमाणु हथियार बना रहा है.
रिपोर्टः डीपीए, एपी, रॉयटर्स/एमजी
संपादनः ओ सिंह