हर तरफ सल्लू के चर्चे, असिन को नो प्रोब्लम
२७ मई २०११असिन ने कहा, "जब फिल्म में सलमान जैसा स्टार हो, तो जाहिर है कि उनकी मौजूदगी को स्क्रिप्ट में उभारा जाएगा. ऐसे में इस बात की पूरी तुक बनती है कि फिल्म उन्हीं के इर्दगिर्द रहेगी. यही बात फिल्म के प्रोमो में दिखती है जहां लोगों को उनके स्टाइल और अदाओं को दिखाया गया है."
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनने वाली रेडी 25 वर्षीय असिन की तीसरी हिंदी फिल्म है. वह एक समय में एक ही फिल्म करना चाहती हैं. असल में वह एक साथ कई फिल्मों में काम करने से ज्यादा पहले उन फिल्मों का रिजल्ट देखने पर ध्यान देती हैं जो उन्होंने की हैं. वह बताती हैं, "मैंने जानबूझ कर यह फैसला किया है. मैं बेहतरीन ऑफर का इंतजार करती हूं और वे मुझे रेडी जैसी फिल्मों के रूप में मिलते हैं जहां मैं एक व्यावसायिक फिल्म में अनीस बाज्मी और सलमान खान के साथ इकलौती हीरोइन का किरदार निभा रही हूं."
अपनी अगली फिल्म हाउसफुल2 में भी असिन अक्षय कुमार के साथ काम कर रही हैं. वह दक्षिण भारतीय सिनेमा में लगभग दस साल से काम कर रही हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनकी शुरुआत आमिर खान स्टारर गजनी से हुई. वह कहती हैं कि इतने समय से सतरंगी दुनिया में रहने और बड़े स्टारों के साथ काम करने के बावजूद उनके सिर शोहरत का नशा नहीं चढ़ा. असिन कहती हैं, "मैं जमीन से जुड़ी हुई हूं और इसकी वजह मेरी परवरिश है. मेरे माता पिता आम इंसान हैं और इसीलिए मैं भी ज्यादा ऊंची नहीं उड़ती. इंडस्ट्री का हिस्सा बनने से इतने सालों में मुझ में या मेरे परिवार में रत्ती भर भी बदलाव नहीं आया है."
रेडी में सलमान का नाम फिर प्रेम है. ऐसे में अटकलें लग रही हैं कि सल्लू मियां पर्दे पर उसी तरह की कैमिस्ट्री को दोहराना चाहते हैं जो हम आपके हैं कौन में उनके और माधुरी दीक्षित के बीच दिखी थी. वैसे असिन इन बातों को खारिज करती हैं. वह कहती हैं, "मुझे नहीं पता कि सलमान-माधुरी वाली बात कहां से आई. असल में जब मैं फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो मैंने माधुरी या फिर उनके जैसा दिखने के बारे में जरा भी नहीं सोचा. हमने तो सिर्फ स्क्रिप्ट के मुताबिक काम किया." रेडी 3 जून को रिलीज होगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एस गौड़