1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'हां एलियन्स हैं'

२५ अप्रैल २०१०

क्या इस ब्रह्मांड में मनुष्य के अलावा भी कोई प्राणी रहता है. यह सवाल हर इन्सान के दिमाग में एक न एक बार ज़रूर आता है. वैज्ञानिकों के लिए ये एक बड़ी पहेली है. एक भौतिकशास्त्री का कहना है कि हां एलियन्स होते हैं.

https://p.dw.com/p/N5sq
क्या कहीं जीवन हैतस्वीर: NASA/JPL-Caltech/J. Rho

क्या एलियन होते हैं इस सवाल का जवाब जाने माने भौतिक विद स्टीफन हॉकिंग हां में देते हैं. हॉकिंग का दावा है कि एलियन्स होते हैं लेकिन इनसान को उनसे किसी भी तरह के संपर्क से बचना चाहिए.

डिस्कवरी चैनल में एक नई श्रृंखला शुरू होने वाली है जिसमें इस के संकेत हैं कि ब्रह्मांड में मनुष्य के अलावा भी जीव रहते हैं. इस श्रृंखला में स्टीफन हॉकिंग ब्रह्मांड के राज़ के बारे में अपने ताज़ा विचार रखेंगे.

संडे टाइम्स में प्रकाशित इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि डिस्कवरी चैनल की इस नई सीरीज़ में उनका कहना है कि युनिवर्स में बहुत संभव दूसरा जीवन भी है. ब्रह्मांड के कई हिस्सों में जीवन है. सिर्फ़ ग्रहों पर ही नहीं लेकिन शायद तारों या फिर ग्रहों के बीच की जगह में भी.

एलियन्स के बारे में हॉकिंग का लॉजिक एकदम आसान सा है. वो कहते हैं कि ब्रह्मांड में 100 अरब गैलेक्सियां हैं. हर में लाखों तारें हैं.ऐसी इतनी बड़ी जगह में ऐसा हो ही नहीं सकता कि सिर्फ़ धरती पर ही जीवन हो.

68 साल के हॉकिंग कहते हैं, "मेरे गणितीय दिमाग के हिसाब से सिर्फ़ नंबर ही एलियन्स के होने को सही बताते हैं. बड़ी चुनौती होगी ये जानने की कोशिश करना कि एलियन्स होंगे कैसे."

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः एम गोपालकृष्णन