1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हार का धब्बा धोने की कोशिश में टीम इंडिया

१२ मार्च २०१२

ऑस्ट्रेलिया में करारी हार के बाद टीम इंडिया एशिया कप में अपनी धूल में मिली इज्जत फिर से साफ करने की कोशिश करेगी. मंगलवार को श्रीलंका भारत का मैच.

https://p.dw.com/p/14JQC
जीत की कोशिशतस्वीर: dapd

त्रिकोणीय श्रृंखला में आठ में से केवल तीन मैच जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी काबिलियत यहां दिखाना जरूरी हो गया है. इसके पहले इंग्लैंड का दौरा भी फ्लॉप ही रहा था. भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जानते हैं कि मजबूत शुरुआत उनके लिए फायदेमंद साबित होगी.

समय के साथ फॉर्मेट में बदलाव आया है और अब इसके चार हिस्से हैं. यह सीरीज बिलकुल छोटी है. सकारात्मक नोट के साथ शुरू करना महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐसा बहुत बार नहीं होता कि किसी टूर्नामेंट में एशिया के सभी देश एक साथ खेल रहे हों.

भारतीय टीम में हालांकि बहुत बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं. इसमें यूसुफ पठान और अशोक डिंडा को शामिल किया गया है जबकि वीरेन्द्र सहवाग, जहीर खान और उमेश यादव को चोटिल होने के कारण आराम दिया गया है.

एशिया कप सचिन तेंदुलकर के लिए भी अपना 100 वां शतक बनाने का मौका साबित हो सकता है. वहीं युवा खिलाड़ी रोहित शर्मा, सुरेश रैना और रविन्द्र जडेजा के लिए भी एक मौका देगा कि वे अपनी क्षमता दिखाएं.

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है. उम्मीद है कि वह एशिया कप में भी धुआंधार पारी खेलेंगे.

Cricket WM 2011 Sri Lanka Kanada Flash-Galerie
श्रीलंका, भारत का मैचतस्वीर: dapd

ऑस्ट्रेलिया में भारत के खराब खेल के कारण मंगलवार को श्रीलंका के साथ शेर ए बांग्ला स्टेडियम में धोनी को काफी कुछ साबित करना होगा.

हालांकि धोनी कहते हैं, "ऐसा नहीं है कि हमने बहुत ही बुरा खेला. हां ऐसा एक दौर था जहां हमने एक जैसा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. खासकर वनडे फॉर्मेट में हमने काफी अच्छा किया. तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारा अच्छा प्रदर्शन पूरे दौरे के दौरान जारी रहेगा. दुख की बात है कि वीरेन्द्र सहवाग नहीं है. हम उन्हें मिस करेंगे क्योंकि वह खतरनाक ओपनर हैं. लेकिन इसका मतलब है कि 11 सदस्यों में एक जगह खाली होगी जहां हम यूसुफ पठान को ले सकते हैं ताकि हम आक्रामकता और स्थिरता दोनों का इस्तेमाल कर सकें. मुझे लगता है कि यह यूसुफ और रविन्द्र जडेजा के लिए यह अच्छा मौका होगा ताकि वे अच्छा खेलें और छह नंबर की जगह अपने लिए रिजर्व कर लें."

टीम इंडिया के पास युवा खिलाड़ी हैं. आर विनय कुमार, अशोक डिंडा, प्रवीण कुमार और इरफान पठान है. जबकि स्पिन में आर अश्विन और राहुल शर्मा हैं. वैसे तो श्रीलंका और भारत की टीम में ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन श्रीलंका का फॉर्म इतना मजबूत है कि वह भारत के लिए हार का सबब हो सकता है.

हालांकि थोड़ी राहत की बात भारत के लिए यह है कि वह ऑस्ट्रेलिया से थकी हुई आई है जहां उन्होंने पिछले दस दिन में पांच मैच खेले हैं. श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा, "फाइनल में हार के बावजूद मुझे लगता है कि खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और ऊर्जा बहुत जबरदस्त थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अब ऐसा है कि आपको टाइम टेबल के हिसाब से तेजी से बदलना है, मानसिक और शारीरिक तौर पर."

टीम इंडिया

महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), विराट कोहली, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, मनोज तिवारी, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, आर अश्विन, अशोक डिंडा, रवीन्द्र जडेजा, प्रवीण कुमार, इरफान पठान, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा, आर विनय कुमार.

टीम श्रीलंका

महेला जयवर्धने (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, तिलकरत्ने दिलशान, नुवान कुलशेखरा, सुरंगा लक्मल, फरवीज महरूफ, लसिथ मलिंगा, थिसारा परेरा, सीक्कूगे प्रसन्ना, कुमार संगकारा, सचिथ्रा सेनानायके, उपुल थारंगा, लाहिरु थिरिमन्ने.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एन रंजन