हारते हैम्बर्ग को उठाने का दारोमदार
२ सितम्बर २०१२वेर्डर ब्रेमन के हाथों शनिवार को 2 गोल से हारने के बाद हैम्बर्ग की टीम में लौटे रफायल फान डेयर फार्ट को सामने मौजूद चुनौती की कठिनता का पहला अहसास हो गया है. बुंडसलीगा शुरू हुए दो हफ्ते बीत गए और टीम के पास कोई अंक नहीं है.
इसी शुक्रवार को डच मिडफिल्डर रफायल फॉन डेयर फार्ट 1.3 करोड़ यूरो की कीमत दे कर टॉटेनहैम से लाए गए. करारी हार के बाद रफायल ने जर्मन अखबार बिल्ड अम जोन्टाग से कहा, "मैं बहुत निराश हूं...मैं बहुत तनाव में और घबराया हुआ था. मैं शायद इस ग्रह का सबसे खराब दर्शक हूं." रफायल के कंधों पर टीम की वापसी कराने का दारोमदार है. कोच थॉर्स्टन फिंक ने कहा, "मुझे उसको बहुत कुछ बताने की जरूरत नहीं. मुझे उम्मीद है कि हम रफायल के साथ ज्यादा मजबूत होंगे, वह जोरदार है, गोल करता है, गोल बनाता है." हालांकि इसके साथ ही फिंक ने यह भी कहा, "वह सारा बोझ खुद नहीं उठा सकता."
2005 से 2008 के दौरान हैम्बर्ग की टीम के लिए पहली पारी में रफायल कप्तान और दर्शकों की पसंद हुआ करते थे. इस दौरान उन्होंने बुंडसलीगा के लिए 29 गोल किए और हैम्बर्ग के लगातार ऊपर बनाए रखने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई. पिछले पांच मुकाबले हार चुकी और चार मुकाबलों में एक भी गोल करने में नाकाम रही टीम में 29 साल के रफायल को जान फूंकनी है. शनिवार को रफायल को ब्रेमन के खिलाफ नहीं खेल सकते थे और स्टैंड में खड़े रह कर उन्होंने महसूस किया कि हैम्बर्ग की टीम में हर जगह कमी नजर आ रही थी. टीम ने हाल ही में जर्मन गोली रेने आडलर को भी अपने यहां बुलाया है. खिलाड़ी लगातार बड़ी बड़ी गलतियां कर रहे थे. अब ब्रेमेन के दूसरे गोल को ही देखिये जो सिर्फ इस वजह से हुआ क्योंकि डेनिस आओगो ने अपनी ही पेनल्टी एरिया में गेंद गंवा दी थी. कप्तान हाइको वेस्टरमान ने कहा, "हम समाने से उनको डरा नहीं पाए और पिछवाड़े में गलती कर गोल देते रहे."
हैम्बर्ग के दो और नए खिलाड़ी मिडफिल्डर पेट्र जिरासेक और मिलाज्न बादेल्ज ने अच्छी शुरूआत की और फिंक को कुछ उम्मीद जगी है. फिंक ने इस बात पर जोर दिया है कि हैम्बर्ग की टीम के नीचे जाने का खतरा नहीं है उसके पास अगले मैचों की तैयारी के लिए दो हफ्ते का वक्त है. हैम्बर्ग को फिलहाल आगे चल रहे आइनट्राख्ट फ्रांकफुर्ट के खिलाफ बाहर और घरेलू मैदान में बोरोसिया डॉर्टमुंड के खिलाफ खेलना है.
अच्छी बात यह है कि फान डेयर फार्ट पूरे वक्त मौजूद रहेंगे क्योंकि उन्हें 2014 वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग मुकाबलों के लिए डच टीम में शामिल नहीं किया गया है. रफायल ने कहा, "हमारे पास तैयारी के लिए दो हफ्ते हैं और सचमुच कुछ हो सकता है."
एनआर/एमजी (डीपीए)