हेडली के पिता के अंतिम संस्कार में नहीं गएः गिलानी
३० मई २०११पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक 50 वर्षीय हेडली ने शिकागो की अदालत में मुंबई हमलों से जुड़े मामले में हुई सुनवाई के दौरान दावा किया कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने उसके पिता सैयद सलीम गिलानी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया और शोकाकुल परिवार को सांत्वना भी दी. राना के वकील पैट्रिक ब्लेगन ने जब हेडली से पूछा, "क्या प्रधानमंत्री ने तुम्हारे पिता के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया?", तो उसने कहा, "हां".
सलीम गिलानी रेडियो पाकिस्तान के पूर्व महानिदेशक थे और उन्होंने वॉशिंगटन में पाकिस्तानी दूतावास में भी काम किया. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्पष्टीकरण दिया है कि जाने माने प्रसारक सलीम गिलानी की मौत दिसंबर 2008 में लाहौर में हुई, न कि 2010 में. प्रधानमंत्री गिलानी के प्रवक्ता ने कहा, "प्रधानमंत्री ने सलीम गिलानी के अंतिम संस्कार में कभी हिस्सा नहीं लिया. वह सिर्फ दान्याल गिलानी (हेडली के सौतेले भाई) के घर मौत पर शोक जताने गए."
प्रवक्ता ने इस बात से भी इनकार किया कि दान्याल गिलानी अभी प्रधानमंत्री कार्यालय में जन संपर्क अधिकारी के तौर पर काम करते हैं. दान्याल गिलानी फिलहाल बीजिंग में पाकिस्तानी दूतावास के प्रवक्ता के तौर पर कार्यरत हैं. नवंबर 2009 में जारी एक बयान में दान्याल ने दावा किया कि भारतीय मीडिया प्रधानमंत्री से तथाकथित संपर्कों को बिना वजह तूल दे रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि 2002 के बाद से हेडली के साथ उनका बहुत ही कम संपर्क रहा है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एमजी