हैकरों के पंसदीदा टारगेट
हैकरों ने दुनिया भर की सरकारों की नाक में दम कर रखा है. वे इन पांच सेक्टरों को आए दिन निशाना बना रहे हैं. इनके जरिये हैकर आम लोगों तक भी पहुंच रहे हैं.
1. फाइनेंस और इंश्योरेंस
हैकरों का सबसे पसंदीदा निशाना बैंक, इनवेस्टमेंट एजेंसी और बीमा कंपनियां हैं. साइबर सिक्योरिटी फर्म सिमैनटेक के मुताबिक 2015 में हैकरों ने 35 फीसदी हमले इन्हीं पर किये. हैकरों ने न्यू यॉर्क फेडरल रिजर्व में सेंध लगाकर बांग्लादेश के बैंक के 8.1 करोड़ डॉलर उड़ा दिये.
2. सर्विस सेक्टर
सर्विस सेक्टर भी हैकरों को खूब लुभाता है. ऑनलाइन सेवाएं लेने वाले ग्राहकों का डाटा चुराकर हैकर विशेष लोगों को निशाना बनाते हैं. बीते साल 22 फीसदी हमले सर्विस सेक्टर पर हुए.
3. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर
डिजायन, तकनीक या फिर कंपनी की रणनीति की चोरी करने में भी हैकर बड़े सक्रिय हैं. कुछ मामलों में कंपनियां ही दूसरी कंपनी में सेंध लगाने के लिए हैकरों को पैसा देती हैं.
4. परिवहन क्षेत्र
परिवहन क्षेत्र में सेंधमारी की खबरें दुनिया भर में फैलती हैं. 2015 में कुछ बड़ी एयरलाइन कंपनियां 24 से 48 घंटे तक ठप हो गईं. हैकरों ने एयरपोर्ट के कंप्यूटरों पर भी निशाना साधा.
5. होलसेल सेक्टर
2015 में 9 फीसदी हमले होलसेल सेक्टर पर हुए. अब जी-7 देशों ने साइबर फाइनेंशियल क्राइम के खिलाफ मिलकर काम करने की योजना बनाई है.