हैदर ने उमर अकमल पर आरोप लगाए
१८ मई २०११हैदर पिछले साल दुबई के एक होटल से अचानक भाग गए. पाकिस्तान क्रिकेट की पूरी टीम उस होटल में ठहरी थी. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किसी अधिकारी या किसी खिलाड़ी को इस बात की सूचना नहीं दी. वह सीधे लंदन पहुंच गए, जहां से उन्होंने दावा किया कि मैच फिक्सिंग के दबाव की वजह से वह टीम छोड़ कर भागे हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक विश्वस्त सूत्र का कहना है कि बाद में पाकिस्तान लौटे हैदर ने पीसीबी को दिए अपने जवाब में कहा है कि वह बेहद मानसिक तनाव में थे और यह भी अचानक उनके चले जाने की वजह बनी.
सूत्र का कहना है, "हालांकि उन्होंने खुल कर नहीं बताया कि वह किस वजह से दुबई का होटल छोड़ कर अचानक लंदन चले गए. लेकिन उन्होंने कहा है कि उमर अकमल और कुछ दूसरे खिलाड़ियों ने उन्हें बहुत तंग किया और यह भी एक वजह बनी."
उमर अकमल पाकिस्तान के नियमित विकेटकीपर कामरान अकमल के भाई हैं. उनके तीसरे भाई अदनान अकमल भी पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट खेल चुके हैं. कामरान अकमल अकसर मैच फिक्सिंग के आरोपों में घिरते हैं और वर्ल्ड कप के दौरान एक मैच में उन पर जबरदस्त आरोप लगे. उमर अकमल आम तौर पर बल्लेबाज की हैसियत से टीम में खेलते हैं लेकिन वह विकेटकीपर भी हैं और पाकिस्तान के लिए कीपिंग कर चुके हैं.
जुल्करनैन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जो जवाब भेजा है, उसमें ज्यादातर वही बातें हैं, जो वह पहले भी कह चुके हैं. लेकिन उन्होंने दो नई बातें कही हैं. एक तो यह कि उमर अकमल उन्हें लगातार परेशान करते थे और दूसरी कि उन्हें टीम मैनेजमेंट पर इतना भरोसा नहीं था कि वह उन्हें इस बात की जानकारी देते.
पिछले साल नवंबर में जब पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दुबई में क्रिकेट सीरीज चल रही थी, तो जुल्करनैन हैदर अचानक होटल से भाग गए और लंदन पहुंच गए. उन्होंने ब्रिटेन में शरण मांगी और कहा कि उन्हें एक मैच फिक्सर धमकी दे रहा है.
लेकिन इस साल अप्रैल में पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक से मुलाकात के बाद हैदर लौट आए. पीसीबी ने उनसे पूरे मामले का ब्योरा मांगा. जवाब के बाद बोर्ड बहुत संतुष्ट नहीं बताया जा रहा है क्योंकि हैदर ने उन बातों का जिक्र नहीं किया है, जिसके आधार पर वह होटल छोड़ कर भागे थे.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः उभ