हैनोवर से रोबॉट्स का संदेश, हम आ रहे हैं
६ मार्च २०११सेबिट मेले के हॉल नंबर नौ में रोबॉटथेस्पियन के स्टॉल के सामने से गुजरना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि वहां खासी भीड़ लगी रहती है. थेस्पियन आपको रोक लेता है. इतना मीठा गाना सुनकर तो कोई भी रुक जाएगा. और फिर अचानक वह शेक्सपियर के नाटक हेमलेट के डायलॉग्स बोलने लगता है. आप उससे कहें कि टैक्सी ड्राइवर की तरह बात करके दिखाओ, तो थेस्पियन थोड़ा हैरान हो जाता है. वह आपसे पूछता है कि क्या वाकई टैक्सी ड्राइवर की तरह बात करनी है. क्योंकि हेमलेट के डायलॉग बोलना उसे जितना पसंद है, टैक्सी ड्राइवर की तरह बात करना उतना ही नापसंद है. लेकिन आपकी इच्छा है तो वह इनकार नहीं करेगा बल्कि आपको उसकी भी नकल करके दिखा देगा.
रोबो थेस्पियन नई पीढ़ी का रोबॉट है. उसकी कंपनी उसे एक्टिंग रोबो कहती है. कंपनी मार्क्स बताते हैं - थेस्पियन आपके लिए कुछ भी कर सकता है. आप इसकी टच स्क्रीन से इसे कंट्रोल कर सकते हैं. मिनटों में ही आप इसका नया रूटीन तैयार कर सकते हैं. 20 भाषाओं में टाइप किया टेक्स्ट थेस्पियन पढ़ सकता है. आप उसे बोलकर कमांड दें तो वह आराम से आपकी बात मानता है. उसके पास एक कैमरा और वह चेहरों को पहचान सकता है. मार्क्स कहते हैं कि थेस्पियन एक बेहतरीन टूरिस्ट गाइड साबित हो सकता है.
हैनोवर मेले में रोबॉट्स को देखकर लगता है कि वे आपकी दुनिया बदलने की तैयारी कर रहे हैं. वे गाड़ी चलाने से लेकर म्यूजियम दिखाने तक हर काम करने में सक्षम हैं. फ्रांस की कंपनी गोस्ताई का रोबॉट जैज तो बिजनस की दुनिया में प्रवेश की तैयारी कर रहा है. कंपनी का कहना है कि यह टेलीप्रेजेंस रोबॉट यात्रा करने की जरूरत को ही खत्म कर देगा. इसे कंट्रोल करने के लिए बस इंटरनेट और स्मार्टफोन या लैपटॉप की जरूरत है. फिर जैज आपका रूप धारण कर लेगा. सुनने में यह बात थोड़ी अजीब लगती है. इसे कुछ इस तरह समझिए कि आप दिल्ली में बैठे हैं और बर्लिन में कोई प्रेजेंटेशन देना चाहते हैं. तो आपको खुद बर्लिन आने की जरूरत नहीं. वहां एक जैज होगा जिसे आप अपने फोन या लैपटॉप के जरिए कमांड देंगे. तब जैज के चेहरे में आपका चेहरा नजर आएगा और वह आपकी आवाज में ही बात करेगा.
गोस्ताई की सेगोलीन रोषे कहती हैं कि जैज टेलीकान्फ्रेंसिंग का मतलब ही बदल देगा. उनके मुताबिक यह एक बार चार्ज करने के बाद पांच घंटे तक काम कर सकता है, करीब चार किलोमीटर चल सकता है और जब इसकी बैटरी खत्म होने लगती है तो खुद ही अपने चार्जिंग स्टेशन पर भी लौट आता है. करीब आठ हजार यूरो की कीमत वाला जैज काले और सफेद रंग में मुहैया कराया जा रहा है और यह खूबसूरत भी है.
हैनोवर में रोबॉट्स ऐश कर रहे हैं. वे कहीं फुटबॉल खेल रहे हैं, कहीं गाड़ियां चला रहे हैं, कहीं ट्रैफिक को नियंत्रित कर रहे हैं. संदेश एक ही है, नई दुनिया के लिए तैयार हो जाइए.
रिपोर्टः विवेक कुमार, हैनोवर
संपादनः मानसी गोपालकृष्णन