हैरी पॉटर का जादू चल गया..
२३ दिसम्बर २०१०लॉर्ड वॉल्डरमॉट के काले जादू से दुनिया को मुक्त कराने की मुहिम में जुटे हैरी पॉटर का सामना अचानक डेथली हॉलोज के रूप में तीन ताकतवर दुश्मनों से होता है. हैरी की योजना नाकाम हो जाती है और शुरू होती है एक नई जंग ये हैरी पॉटर सिरीज की सातवीं और आखिरी फिल्म का पहला भाग है.
साल के आखिर में आई हैरी पॉटर एंड द डेथली हॉलोज ने कमाई के पिछले रिकॉर्ड तोड़े और साबित किया साल बीता है हैरी पॉटर का दौर नहीं. वैसे हैरी के साथ ही एक जादू और सबके सिर चढ़ कर बोला और वह है थ्रीडी का. हैरी पॉटर को भी पहले थ्रीडी में ही रिलीज करने की योजना थी पर कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण कोशिश परवान न चढ़ सकी. गिला नहीं क्योंकि फिल्म की कामयाबी पर असर नहीं हुआ पर थ्रीडी में रिलीज होने वाली दूसरी फिल्मों ने सफलता की नई इबारत लिखी.
शादी का प्रस्ताव ठुकरा कर सोचने के लिए जंगल में गई एलिस एक अनोखी दुनिया में पहुंच जाती है जो सालों से उसके इंतजार में है. वंडरलैंड का इंतजार तो खत्म हो जाता है पर एलिस के लिए हैरानियों के एक नए दौर की शुरुआत होती है. थ्रीडी ने एलिस और इस अनोखी दुनिया को खूब दिखाया और लोगों ने देखा भी. साल की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल एलिस इन वंडरलैंड ने जबर्दस्त सुर्खियां बटोरीं. यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई.
ड्रैगन का शिकार करने वाला स्कैंडिनेवियाई जलदस्यु कैसे एक ड्रैगन का दोस्त बन जाता है और फिर अपने इस दोस्त को अपने साथ रहने के तौर तरीके कैसे सिखाता है, यह लोगों ने हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन में देखा और सीखा. इसके साथ ही थ्रीडी एनिमेशन फिल्म कामयाब फिल्मों की फेहरिस्त में शुमार हुआ.
दरअसल साल की शुरुआत जब हुई तब जेम्स कैमरन की अवतार धूम मचा रही थी. फिल्म ने कमाई के मामले में कैमरन के पिछले शाहकार टाइटैनिक के रिकॉर्ड तोड़े पर ऑस्कर पर औंधे मुंह गिरी. यहां तक कि उसे बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी नहीं मिल सका. तकनीकी श्रेणियों में उसने कुछ अवॉर्ड जरूर झटके पर कैमरन के लिए तो वह सांत्वना से ज्यादा कुछ भी नहीं. आखिर 12 साल की तपस्या के बाद अवतार ने दर्शन दिए थे. अवतार एक और वजह से चर्चा में रही. और वह थी फिल्म की सबसे ज्यादा पाइरेटेड कॉपियों का बनना.
अवतार ऑस्कर में सफल न रही हो लेकिन उसने कम से कम साल भर के लिए तो कामयाबी की सीमा रेखा खींच ही दी. टॉय स्टोरी का तीसरा और आयरन मैन का दूसरा सीक्वल इस साल पर्दे पर उतरा और ऑनलाइन पोल में भाग लेने वालों की राय में टॉय स्टोरी 3 बेहद कामयाब रही. वैसे एनिमेशन फिल्मों में डेस्पीकेबल के उस अपराधी की कहानी भी खूब चर्चित हुई जो तीन अनाथ लड़कियों को अपने मंसूबों के लिए चारे के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश में उनसे जुड़ जाता है. इस जुड़ाव में भावनाओं का वो ज्वार उमड़ता है जो एक अपराधी के दिल में बाप का जज्बा पैदा कर देती हैं.
इस साल दुनिया ने लियानार्डो डी कैप्रियो को एक साथ चोर और पुलिस बनते देखा. इन्सेप्शन का चोर कॉब मामूली शख्स नहीं. वह तकनीकी विकास से छलांग लगाते जहान में लोगों के दिमाग से आइडिया चुरा लेता है. इसके लिए वह किसी के सपने में भी घुस सकता है. कारोबारी दुनिया में उसकी खूब पूछ है पर दुश्मन भी कम नहीं.
नतीजा, वह भगोड़ा बनता है और उसकी अपनी दुनिया उससे छीन ली जाती है. असली चुनौती तब सामने आती है जब उसकी खोई दुनिया लौटाने के एवज में उससे आइडिया चुराने को नहीं बल्की किसी के दिमाग में फिट करने का काम सौंपा जाता है.
इसी तरह शटर आइलैंड का पुलिस अधिकारी टेडी डैनियल्स शहर में अचानक कुछ हत्यारों के गायब होने से परेशान हो उठता है. एक द्वीप पर बने खास अस्पताल में इलाज करा रहे हत्यारे गायब होते हैं और डैनियल जब उनकी खोज में वहां पहुंचता है तो कुछ और रहस्यों से पर्दा उठता है.
लियोनार्डो दोनों भूमिकाओं में खूब जमे और फिल्मों को कामयाबी मिली. शटर आईलैंड ने तो आलोचकों का भी दिल जीता. हां कुछ लोगों को इसका अंत पसंद नहीं आया. पर इन दो फिल्मों की बदौलत डि कैप्रियो साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बने. इस साल लियोनार्डो बाघों को बचाने की मुहिम में शामिल होने की वजह से भी सुर्खियों में रहे.
रोजमर्रा की आपाधापी में तंग आ चुकी एक शादीशुदा लडकी लिज गिल्बर्ट जिंदगी की खुशियों तलाश में अपने देश और पति को छोड़ इटली, बाली और भारत जाती है. उसे यकीन है कि इटली का खाना, भारत का अध्यात्म और बाली का सौंदर्य उसकी जिंदगी में फिर रस भर देगा.
लिज बनी जूलिया रॉबर्ट्स ने दुनिया की सैर तो खूब की और लिज को वो सब मिला भी जो उसने चाहा था यहां तक कि सच्चा प्यार भी. पर बनने से पहले दुनिया भर में चर्चा बटोरने के बावजूद इस फिल्म ने लोगों पर उतना असर नहीं डाला जिसकी उम्मीद की जा रही थी.
साल के आखिरी महीने में आई टूरिस्ट में भी एक महिला सैलानी की ही कहानी है. इसमें जूलिया रॉबर्ट्स की जगह एंजेलीना जॉली एलिस क्लिफ्टॉन वार्ड बन कर दुनिया की सैर पर निकलती हैं. एलिस का ब्वॉयफ्रेंड फ्रैंक टुपेलो घोटालेबाज है और सीक्रेट सर्विस के अधिकारी इस ताक में है कि कब एलिस उससे मिले तो वो फ्रैंक को धर दबोचें. वैसे कोई और भी है जो एलिस और फ्रैंक के पीछे पड़ा है. फिल्म देखने वालों को टूरिस्ट से बड़ी शिकायतें हैं. कइयों ने तो इसे एकदम बेकार भी करार दिया पर इसे पूरी तरह खारिज करना इतना आसान भी नहीं.
ब्लैक स्वान के रूप में इस साल एक और अच्छी फिल्म आई जो कारोबारी लिहाज से तो ज्यादा कामयाब नहीं रही लेकिन आलोचकों ने दिल खोलकर इसे नंबर दिए. दो बैले डांसर नीना और लिली की होड़ दिखाती इस फिल्म ने गोल्डन ग्लोब में चार नॉमिनेशन और तीन दूसरे अवॉर्ड हासिल किए हैं.
एक फिल्म और जिसने खूब चर्चा बटोरी, वह थी पैरानॉर्मल एक्टिविटी. हैंडीकैम से शूट की गई फिल्म एक सामान्य पति पत्नी की अनोखी कहानी है जो अपने घर में हो रही अजीब घटनाओं से परेशान हैं. घर पर नजर रखने के लिए वह कैमरा चलाता है और 24 घंटे उसकी निगहबानी होती है.
इसके अलावा द ट्विलाइट सागा एक्लिप्स में लोगों ने बेला स्वान बनी कर्स्टन स्टीवर्ट की दुविधा भी देखी जिसके कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने वाली है और उसे जीवन साथी के रूप में अपने प्रेमी और दोस्त के बीच किसी एक को चुनना है. 2003 में शुरू हुआ सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब एक देश की शक्ल ले चुका है. आखिर कैसे शुरू हुआ वर्चुअल दुनिया में दोस्त बनाने का ये सिलसिला और सैकड़ों नेटवर्किंग साइट की भीड़ में फेसबुक ही सबका प्यारा क्यों है? इसका जवाब देने की कोशिश की द सोशल नेटवर्क ने. फेसबुक की तरह ही फिल्म भी हिट रही और गोल्डन ग्लोब के छह अवॉर्ड भी उसे मिल सकते हैं.
बनती टूटती जोड़ियां:
बड़े लोगों की दुनिया से रिश्ते बनाने की सबसे बड़ी खबर ब्रिटेन से आई जहां शाही परिवार में शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. लेडी डायना के बड़े बेटे प्रिंस विलियम ने अपनी प्रेमिका केट मिडिलटेन से सगाई की और जल्दी शादी करने का एलान किया. इसके कुछ ही दिनों बाद शाही परिवार की तरफ से शादी के लिए 29 अप्रैल की तारीख भी मुकर्रर कर दी गई.
इस खबर ने न सिर्फ शाही परिवार और ब्रिटेनवासियों को खुशी से भर दिया बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी इस बारात में शामिल होकर मंदी से पार पाने की जुगत में लग गई है. पूरे तीन दशक बाद ब्रिटेन में इतना बड़ा जलसा होने जा रहा है.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की बेटी चेल्सी ने भी इसी साल अपने दोस्त मार्क मेज्विंस्की के साथ अपना घर बसाया. शादी कवर करने के चक्कर में कुछ पत्रकारों ने जेल की हवा भी खाई. एक शाही शादी स्वीडन में भी हुई जहां राजकुमारी विक्टोरिया ने अपने दोस्त डेनियल वेस्लिंग के साथ जन्म जन्म का रिश्ता जोड़ा.
वैसे कुछ लोगों ने रिश्ते जोड़ कर सुर्खियां बटोरीं तो कुछ ने तोड़ कर. भारत में बड़ी धूमधाम से हुई एनआरई अरुण नायर और लिज हर्ले की शादी भी अब टूट गई है. लिज पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न के साथ गलबहियां कर रही हैं और अरुण चुप हैं. उधर दुनिया के सबसे बड़े गॉल्फर टाइगर वुड्स भी इस साल गॉल्फ से ज्यादा अपनी शादी के टूटने की खबर से सुर्खियों में छाए. दूसरी महिलाओं से उनके रिश्तों की बात पता सामने आने के बाद आखिरकार उनकी पत्नी एलीन ने उन्हें अलविदा कह दिया. हॉलीवुड अभिनेत्री सांड्रा बुलॉक और जेसी जेम्स की जोड़ी भी बिखर कर सुर्खियों में आई.
टूटे रिश्तों की थकान और बनते रिश्तों के उत्साह के पंखों पर सवार 2010 बीत गया. आने वाला साल उम्मीदों, आशाओं, नए सपनों और नई चाहतों का आगाज कर रहा है, नई फिल्में नई तकनीक भी लाएंगी और नए रिश्ते नई कहानियां इनके साथ महीनों, हफ्तों, दिनों और घंटो में बंटा साल एक बार फिर गुजर जाएगा.
मनोरंजन की दुनिया में इस बार एक बेहद उदास करने वाली खबर भी आई. जर्मनी की मशहूर लव परेड के दौरान 24 जुलाई 2010 को भगदड़ मच गई. जर्मनी के ड्यूसबर्ग शहर में हुए इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना का यूरोपीय नौजवानों पर ऐसा असर हुआ कि आयोजकों ने लव परेड को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला कर लिया.
रिपोर्टः निखिल रंजन
संपादनः ए जमाल