1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हॉकी की पेशेवर लीग भारत में होगीः एफआईएच

७ मई २०११

अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन एफआईएच ने कहा है कि वह भारत के साथ हॉकी लीग खेलों के बारे में बातचीत कर रहा है. आईपीएल की तरह के लीग खेलों का नाम वर्ल्ड हॉकी सीरीज होगा और इस साल के अंत तक शुरू किया जाएगा.

https://p.dw.com/p/11BFA
तस्वीर: AP

एफआईएच के प्रमुख लेआंद्रो नेग्रे ने कहा, "चार ग्रुप हमारे पास आए हैं और उन्होंने कहा है कि हम एक हॉकी लीग की शुरुआत करें. हम इसका विश्लेषण कर रहे हैं. कुछ ग्रुप्स के साथ हम वित्तीय मामलों पर भी चर्चा करेंगे."

नेग्रे ने कहा कि एफआईएच के विदेशी खिलाड़ियों को टीमों में रखा जा सकेगा और लीग खेलों की तरह उन्हें इसके लिए पैसे भी टीम से मिलेंगे. उन्होंने कहा, "हम लेकिन पक्का करेंगे कि इन खिलाड़ियों के लीग में खेलने से अहम अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंटों पर कोई असर नहीं पड़े." नेग्रे मलेशिया में सुलतान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के लिए इपोह पहुंचे हैं.

Commonwealth Games 2010 Indien Pakistan
तस्वीर: AP

इस साल के अंत तक हॉकी विश्व सीरीज नाम की एक भारतीय लीग शुरू होनी है लेकिन इस बारे में कुछ तय नहीं है कि लीग कौन चलाएगा और ये खेल कब शुरू होंगे. नेग्रे ने कहा कि भारतीय हॉकी फेडरेशन की किसी भी लीग को एफआईएच की मान्यता नहीं मिलेगी.

नेग्रे ने कहा, "मैंने कुछ आलोचनात्मक खबरों में पढ़ा कि एफआईएच भारत में पैसे बनाने के लिए आ रहा है, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि यह सच नहीं है..विश्व कप बहुत ही सफल रहा है और हीरो होन्डा के साथ हमारा एक समझौता हुआ है जिसके तहत आने वाले सालों में वह एफआईएच के सारे खेल स्पॉन्सर करेगी."

शनिवार को नेग्रे नई दिल्ली में लीग खेलों के प्रस्ताव पर बात करने आएंगे. उन्होंने साथ ही कहा है कि भारत 2013 में विश्व इंटर क्लब चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. उन्होंने कहा कि भारत चैंपियनशिप के खर्च उठाने को तैयार हुआ है.

रिपोर्टः एएफपी/एमजी

संपादनः आभा एम