1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हॉलीवुड को पता हैं बिन लादेन के राज

६ जनवरी २०१२

पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के खिलाफ अमेरिका ने जो कार्रवाई की उस दौरान क्या क्या हुआ इस बारे में दुनिया को पूरी जानकारी कभी नहीं दी गई. लेकिन शायद फिल्म के रूप में ये राज सबके सामने आ जाएं.

https://p.dw.com/p/13fDt
तस्वीर: AP Graphics

अमेरिका में अब इस बात की जांच चल रही है कि ओबामा सरकार ने हॉलीवुड को ओसामा बिन लादेन के खिलाफ की गई कार्रवाई की जरूरत से ज्यादा जानकारी तो नहीं दे दी. 'हाउस होमलैंड सिक्योरिटी कमेटी' के अध्यक्ष और रिपब्लिकन पीटर किंग ने सरकार द्वारा दी गई जानकारी पर सवाल उठाए हैं. गुरुवार को किंग ने पेंटागन से जारी किया गया एक पत्र दिखाया. इसमें लिखा है, "रक्षा मंत्रालय द्वारा फिल्म निर्माताओं को जारी की गई जानकारी पर कदम उठाए जाएंगे". यह पत्र दिसंबर में जारी किया गया था. इसके अलावा अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए का एक पत्र भी दिखाया. इस पत्र में मनोरंजन उद्योग को दी जाने वाली जानकारी के बारे में निर्देश जारी करने की बात है.

पेंटागन और सीआईए पर सवाल

पिछले साल अगस्त में किंग ने पेंटागन और सीआईए के अध्यक्षों को पत्र लिख कर न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे एक लेख पर सफाई मांगी. लेख में कहा गया था कि सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट और फिल्म निर्देशक कैथरीन बिग्लो को "इतिहास के सबसे खुफिया मिशन की उच्च स्तरीय जानकारी है." कैथरीन बिग्लो को ऑस्कर विजेता फिल्म 'द हर्ट लॉकर' के लिए याद किया जाता है. वह सोनी एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर ओसामा बिन लादेन के खिलाफ अमेरिका के ऑपरेशन पर फिल्म बना रही हैं.

Obama im Situation Room
तस्वीर: dapd

इसी को लेकर पीटर किंग नाराज हैं. अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि बिन लादेन से संबंधी गोपनीय जानकारी के लीक हो जाने के कारण पहले ही कई पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, क्योंकि पाक सरकार का मानना था कि इन लोगों ने सीआईए की मदद की. किंग ने कहा कि अगर सीआईए और पेंटागन फिल्म बनाने में मदद करेंगे तो उस से "अहम सूचना के लीक होने की संभावना और बढ़ जाएगी और साथ ही इन संस्थाओं ने जो इज्जत कमाई है उस पर भी बुरा असर पड़ेगा."

सुरक्षा जरूरी

किंग ने मांग की है कि व्हाईट हाउस, पेंटागन और सीआईए के बीच फिल्म को ले कर जो भी बात चल रही है उसका ब्यौरा दिया जाए. साथ ही उन्होंने यह भी पूछा है कि क्या फिल्म बन जाने के बाद उसे पहले सेना के हवाले किया जाएगा ताकि यह तय किया जा सके कि उसे रिलीज किया जा सकता है या नहीं. व्हाईट हाउज ने किंग के आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि ऐसी कोई भी अहम जानकारी लीक नहीं हुई है. सीआईए की प्रवक्ता जेनिफर यंगब्लड ने भी इस सिलसिले में मीडिया से बात की और कहा, "सीआईए पिछले कई साल से लेखकों और फिल्म निर्माताओं के साथ मिल कर काम करता आया है ताकि वे डॉक्यूमेंट्री, फिल्में या धारावाहिक तैयार कर सकें." यंगब्लड ने कहा कि उनका उद्देश्य यह है कि लोगों तक सीआईए के लिए काम करने वाले लोगों की सही छवि पहुंचे, "और यह बात बिलकुल साफ है कि देश की सुरक्षा हमारे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है."

कैथरीन बिग्लो ने कहा है कि वह इस फिल्म पर कई साल से काम कर रही हैं. इसमें वह राष्ट्रपति क्लिंटन, बुश और ओबामा सभी की भूमिकाएं दिखाना चाहती हैं और रक्षा मंत्रालय की नीतियां भी. यह फिल्म इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में आएगी.

रिपोर्ट: एपी / ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें