अग्निपरीक्षा के लिए पहुंची न्यूजीलैंड टीम
३१ अक्टूबर २०१०बांगलादेश में टीम की करारी हार से न्यूजीलैंड का क्रिकेट जगत तिलमिला गया है. क्रिकेट बोर्ड की ओर से कप्तान वेटोरी और कोच मार्क ग्रेटबैच के साथ एक आपात बैठक की गई और दौरे का जायजा लिया गया, देश में क्रिकेट संरचना को जमीनी स्तर से बदलने की सिफारिश की गई.
अगस्त में दूसरे स्थान के लिए लड़ रही टीम अब सातवें स्थान पर उतर आई है और उसे एक ऐसी टीम से भिड़ना है, जो टेस्ट रैंकिंग में पहले और वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है. भारत के साथ टेस्ट टीम में तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इनमें केन विलियमसन बल्लेबाज हैं और बांग्लादेश के साथ हारे हुए मैच में उन्होंने शतक जमाया था. इसके अलावा दो तेज गेंदबाज हामिश बेनेट और ऐंडी मैके टीम में होंगे.
15 सदस्यों की टीम में बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल भी हैं, जो देश की ए टीम के साथ जिम्बाब्वे के दौरे पर थे. गुप्तिल के अलावा ब्रेंट आर्नेल, क्रिस मार्टिन, टिम मैकिंटोश, गारेथ हॉपकिंस और जीतन पटेल जिम्बाब्वे से सीधे भारत पहुंच रहे हैं. कोच ग्रैटबैच ने कहा है कि इन 15 खिलाड़ियों के अलावा बाकी खिलाड़ियों को भी परखा जाएगा. उनकी बातों से लगता है कि विश्वकप के लिए किसी खिलाड़ी के आने या जाने की संभावना बनी हुई है. इससे भारत दौरे में आई टीम के भविष्य पर बेशक सवालिया निशान लग जाता है.
भारत की टेस्ट टीम को काफी संतुलित माना जा रहा है. चोट से उबरकर सलामी बल्लेबाज गंभीर, लक्ष्मण और ईशांत वापस आ गए हैं. भारत की बल्लेबाजी इस समय दुनिया की बेहतरीन बल्लेबाजी मानी जा रही है. तेज गेंदबाजी में जहीर का साथ देंगे ईशांत और श्रीशांत, जबकि स्पिन गेंदबाजी में हरभजन के साथ प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा हैं. क्रिकेट प्रेमियों की नजर पुजारा और मुरली विजय के प्रदर्शन पर रहेगी, हालांकि अभी तय नहीं है कि उन्हें खेलने का मौका मिलेगा या नहीं. भारत की विश्वकप की तैयारी के लिए श्रीशांत व ईशांत की तेज गेंदबाजी और ओझा व मिश्रा की स्पिन पर नजर रखना भी दिलचस्प रहेगा. शायद टॉस में धोनी की किस्मत भी रिकॉर्डप्रेमियों के निशाने पर रहेगी.
रिपोर्ट: उज्ज्वल भट्टाचार्य
संपादन: वी कुमार