अब तक का सबसे नीरस ऑस्कर्स समारोह
२८ फ़रवरी २०११भारतीय समय के हिसाब से सोमवार सुबह हुए इस समारोह के प्रस्तुतकर्ता जेम्स फ्रांको और एन हैथवे ने शुरुआती मिनटों में ही युवाओं को आकर्षित करने के उनके लक्ष्य पर एक लतीफा कसा. फ्रैंको ने एन को हिप बताया तो एन ने कहा, "आप युवाओं के लिए आकर्षक दिख रही हैं." लेकिन जानकारों ने इस कार्यक्रम को आलोचनात्मक दृष्टि से देखा. बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड द किंग्स स्पीच को मिलने के बाद कुछ आलोचकों ने बहुत ही ढीला समारोह बताया.
शिकागो सन टाइम्स के फिल्म आलोचक रोजर एबर्ट ने कहा, "कई अच्छी फिल्मों के नामांकन के बावजूद ऑस्कर समारोहों का टेलीकास्ट बेहद ढीला, धीमा और बेमजा रहा. इस समारोह का प्रस्तुतिकरण भी बेमेल दिख रही जेम्स फ्रैंको और एन हैथवे की जोड़ी ने किया."
समारोह का एक अहम समय वह था जब 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती साल में ऑस्कर्स प्रस्तुत करने वाले बिली क्रिस्टल स्टेज पर आए. एबर्ट कहते हैं, "आश्चर्यजनक रूप से जब पूर्व प्रस्तुतकर्ता बिली क्रिस्टल स्टेज पर आए उनकी बातों पर शो में सबसे ज्यादा ठहाके सुने गए. यह अब तक का सबसे बुरा ऑस्कर प्रस्तुतिकरण रहा. अब ऑस्कर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को लंबी गंभीर बातचीत करने की जरूरत है."
शो के तुरंत बाद लॉस एजेंलिस टाइम्स के ऑनलाइन संस्करण ने भी इसी तरह का आकलन किया. "बिल क्रिस्टल का शो में आना इस समारोह का केंद्र बिंदु था. यह ऐसा लगा जैसे पूर्व प्रस्तुतकर्ता नए लोगों को गुर सिखाने के लिए स्टेज पर आए हैं."
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस समारोह खुद को मशहूर गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों से अलग दिखाना चाहता है. गोल्डन ग्लोब में हॉलीवुड फॉरेन प्रेस असोसिएशन (एचएफपीए) के कम सदस्य वोट देते हैं जबकि ऑस्कर्स के लिए 5,700 सदस्य अपना मत देते हैं. गोल्डन ग्लोब्स में पिछले महीने फेसबुक पर बनी फिल्म द सोशल नेटवर्क को सबसे ज्यादा पुरस्कार मिले थे. द किंग्स स्पीच को सिर्फ एक बेस्ट एक्टर का पुरस्कार नसीब हुआ.
द हॉलीवुड रिपोर्टर अखबार का कहना है कि एकेडमी अवॉर्ड्स में वोट करने के लिए औसत आयु 57 तय की गई है. कुछ का कहना है कि इससे साफ होता है कि क्यों कोई फिल्म ऑस्कर टाइप है, और इस ऑस्कर टाइप फिल्म का सबसे अच्छा उदाहरण फिलहाल द किंग्स स्पीच है.
हालांकि एकेडमी ने पूरी कोशिश की है कि उसकी अपील बढ़े. इसलिए 2011 का ऑस्कर्स समारोह दूसरा ऐसा समारोह था जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए दस फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया न कि बाकी श्रेणियों की तरह पांच. इसके पीछे विचार था कि मुख्य ऑस्कर पुरस्कारों के लिए चुनाव ज्यादा हो. इसलिए इस साल शॉर्ट लिस्ट में ब्लॉकबस्ट फिल्में द सोशल नेटवर्क और हाई टेक थ्रिलर इनसेप्शन भी थीं.
जानकारों को यह बात रास नहीं आई कि अन्य श्रेणियों में द सोशल नेटवर्क को तीन पुरस्कार मिले जबकि ट्रू ग्रिट, 127 आवर्स के हाथ एक भी पुरस्कार नहीं आया.
रिपोर्टः एजेंसियां आभा एम
संपादनः एस गौड़