अमेरिका ने लीबिया पर कार्रवाई की धमकी दी
२२ फ़रवरी २०११अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनीलोन ने सोमवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा को लीबिया के हालात की जानकारी दी थी. अमेरिकी अधिकारी ने कहा, "हम हर तरह की कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं." हालांकि इस अधिकारी ने किसी खास कार्रवाई का जिक्र नहीं किया.
लीबियाई नेता के भाषण का जिक्र करते हुए इस अधिकारी ने कहा, "हम लीबियाई नेता सैफ अल इस्लाम गद्दाफी के भाषण का विश्लेषण कर रहे हैं. हम जानना चाहते हैं कि वहां सुधार की कितनी गुंजाइश है." उन्होंने कहा कि हम लीबियाई अधिकारियों से इस भाषण के बारे में सफाई मांगेंगे.
अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि उनका देश लगातार लीबियाई लोगों पर बल प्रयोग का इस्तेमाल न करने के लिए दबाव बना रहा है.
इससे पहले रविवार को अमेरिका ने लीबिया के हालात पर चिंता जताई थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पीजे क्राउली ने कहा, "लीबिया से आ रही खबरें और तस्वीरें परेशान करने वाली हैं. हम काफी चिंतित हैं."
लीबिया में प्रदर्शनकारियों पर हो रही कार्रवाई में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. राजधानी त्रिपोली में प्रदर्शनकारियों और सरकारी सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हो रही हैं. राजधानी में इस तरह की खबरें हैं कि लीबियाई नेता मोअम्मर गद्दाफी को जान का खतरा है और वह विदेश भागने की तैयारी कर रहे हैं. मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने सैनिकों से आह्वान किया है कि वे गद्दाफी को कत्ल कर दें. इसके बाद सोमवार को दिन में कहा गया कि गद्दाफी भागकर वेनेजुएला जा रहे हैं. लेकिन वेनेजुएला ने इसका खंडन किया है.
यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र संघ ने लीबियाई सेना की कार्रवाई की निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र के मिशन ने गद्दाफी से पद छोड़ देने की अपील की है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एस गौड़