1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिकी खुफिया जवानों को नया फरमान

२९ अप्रैल २०१२

सेक्स स्कैंडल में फंसी अमेरिका की प्रतिष्ठित सीक्रेट सर्विस के जवानों के लिए नए नियम कायदे बनाए जा रहे हैं. अब उनके लिए शराब पीने और दूसरे देशों में लड़कियों के साथ वक्त बिताने पर मनाही हो जाएगी.

https://p.dw.com/p/14mYF
तस्वीर: Reuters

अमेरिका ने जो नए नियम बनाए हैं, वह जवानों पर उस वक्त भी लागू होंगे जब वे छुट्टियों में दूसरे देश घूम रहे होंगे. आम कर्मचारी से लेकर एजेंटों को भी यह नियम मानना होगा. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के जवान कोलंबिया में सेक्स वर्करों के साथ झगड़े की वजह से विवादों में फंसे हुए हैं. ये जवान राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे से पहले वहां पहुंचे थे. सीक्रेट सर्विस इस विवाद से निजात पाने के लिए नए नियम बना रही है.

सीक्रेट सर्विस के निदेशक मार्क सलिवन का कहना है कि नए कायदे इसलिए बनाए गए हैं कि पिछले कुछ सप्ताह में कर्मचारियों की हरकत बारीकी से देखी गई है. उन्होंने कहा, "हमारे पास विशेष लिखित नियम नहीं हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपके व्यवहार को स्वीकार कर लिया जाएगा या हर हरकत जायज होगी." इस मामले में अब कर्मचारियों के लिए नैतिकता की क्लास आयोजित की जाएगी.

USA Secret Service Skandal 2012
तस्वीर: Reuters

कोलंबिया का कारनामा

इसकी पृष्ठभूमि लैटिन अमेरिका में राष्ट्रपति ओबामा की यात्रा है. पिछले 13 अप्रैल को खबर आई कि अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के 12 जवान और कर्मचारी वहां सेक्स वर्करों के साथ विवाद में फंस गए. उन्होंने सेक्स वर्करों को अपने होटल के कमरे में बुलाया था. बाद में पेमेंट को लेकर विवाद हो गया और कोलंबियाई पुलिस को दखल देना पड़ा. कार्टागेना में हुए इस स्कैंडल के बाद से अमेरिकी सीक्रेट सर्विस पर सवाल उठ रहे हैं. ये लोग ओबामा की यात्रा से पहले माहौल पर नजर रखने गए थे. नए नियम जारी होने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या सिर्फ कार्टागेना में ही ऐसा हुआ था. अगर यह इकलौती घटना थी तो फिर हजारों कर्मचारियों के लिए नए नियम की क्या जरूरत थी.

सीनेट की न्यायिक समिति के सदस्य चार्ल्स ग्रासली का कहना है, "यह बुरी बात है कि इस तरह का सामान्य नियम लागू कर दिया जाए. भविष्य में इस तरह की घटिया हरकतों को रोकने के लिए नए नियमों की जरूरत है लेकिन क्या ये काम के साबित होंगे, यह देखना बाकी है."

USA Secret Service Skandal 2012
तस्वीर: Reuters

सख्त हैं नए नियम

नए नियम में सेक्स वर्करों या स्ट्रिप क्लबों का जिक्र नहीं है लेकिन कहा गया है कि सीक्रेट सर्विस वाले अपने कमरों में दूसरे देश के लोगों को नहीं बुला सकते. सिर्फ होटल के कर्मचारी आ सकते हैं. हालांकि इस बारे में बहुत विस्तार से कुछ नहीं कहा गया है.

नए नियम के मुताबिक अगर राष्ट्रपति को किसी दूसरे देश का दौरा करना हो और इसके लिए उनकी विशेष बुलेटप्रूफ गाड़ियों को विमान से ले जाना हो, तो एजेंटों के साथ वरिष्ठ स्तर के अफसर भी जाएंगे. कोलंबिया की घटना के बाद सीक्रेट सर्विस ने अपने आठ कर्मचारियों को निकाल दिया है, जबकि एक कर्मचारी की सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. उस पर दबाव बन रहा है कि वह इस्तीफा दे दे. तीन कर्मचारियों से ज्यादा गंभीर विवाद और आरोप नहीं जुड़े हैं.

अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा मंत्री जेनेट नेपोलितानो ने भरोसा दिलाया है कि कोलंबिया की घटना एकमात्र घटना है और उन्हें ताज्जुब होगा यदि इससे किसी सांस्कृतिक समस्या को जोड़ा जाए. इसके अगले दिन सीक्रेट सर्विस ने एलान किया कि वह इस बात की जांच कर रही है कि क्या पिछले साल राष्ट्रपति बराक ओबामा जब एल सल्वाडोर की यात्रा पर गए थे तो वहां जमा सीक्रेट सर्विस के जवानों ने स्ट्रिपरों और सेक्स वर्करों को तो नहीं बुलाया था.

ग्रासली का कहना है कि अगर कोलंबिया का मामला इकलौता हुआ तब तो सलीवन की नौकरी को खतरा नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस का कहना है कि राष्ट्रपति ओबामा को सलीवन में भरोसा है.

एजेए/एमजे (एपी)