1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिकी चुनाव में बलात्कार की बहस

२१ अगस्त २०१२

अमेरिका के सीनेट चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के एक उम्मीदवार का बलात्कार और गर्भपात पर बयान राष्ट्रपति चुनाव की बहस में छा गया है. राष्ट्रपति बराक ओबामा और रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने टॉड एकिन के बयान की निंदा की.

https://p.dw.com/p/15tkC
तस्वीर: Fotolia/detailblick

नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में फिर से जीतने की कोशिश में लगे ओबामा ने अपने गुस्से का इजहार करने के लिए अचानक प्रेस से बातचीत की. महिला वोटरों में ओबामा का खासा प्रभाव है और इस मौके का इस्तेमाल उन्होंने महिला वोटरों को आश्वस्त करने के लिए किया है. ओबामा ने एकिन के बयान को आक्रामक बताते कहा है कि बलात्कार वैध नहीं हो सकता. "बलात्कार बलात्कार है. एकिन का बयान बताता है कि क्यों हमें महिलाओं के स्वास्थ्य पर फैसले करने वाले पुरुष राजनीतिज्ञ नहीं चाहिए."

30 अगस्त को रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में उम्मीदवारी स्वीकार करने की तैयारी कर रहे मिट रोमनी ने तुरंत एकिन के बयान की निंदा की और उसे "अपमानजनक, माफ न किया जाने वाला और गलत" बताया. महिला वोटरों के समर्थन के मामले में ओबामा से काफी पीछे चल रहे रोमनी ने कहा कि उनके विचार एकिन से बिल्कुल अलग हैं.

Barack Obama USA Presse
तस्वीर: dapd

एकिन के बयान पर हुआ बवाल रोमनी के लिए नई मुश्किलें लेकर आया है. उन्होंने एकिन से दूरी बनाई ही है, उनके चुनाव अभियान कार्यालय ने कहा है कि भविष्य में रोमनी प्रशासन बलात्कार की स्थिति में गर्भपात का विरोध नहीं करेगा. लेकिन उनके उपराष्ट्रपति पद के साथी पॉल रायन बलात्कार सहित हर मामले में गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने के समर्थक हैं. उन्होंने एकिन के साथ मिलकर कांग्रेस में एक बिल पेश किया था जिसमें बलात्कार की परिभाषा बदल कर जबरन बलात्कार कर दी जाती ताकि गर्भपात के लिए सरकारी अनुदान न दिया जा सके.

एकिन ने मिसौरी टेलिविजन के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि डॉक्टरों के साथ बातचीत की वजह से उनकी समझ है कि यदि वैध बलात्कार हो, तो महिलाओं के शरीर के पास साधन हैं कि वह पूरे सिस्टम को बंद कर सके. उन्होंने साथ ही कहा, "लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो मैं सोचता हूं कि कुछ सजा होनी चाहिए, लेकिन सजा बलात्कारी को मिलनी चाहिए, बच्चे पर हमला किए बिना."

छह बार से मिसौरी के कांग्रेस सदस्य टॉड एकिन पर अपनी पार्टी के अंदर चुनावी दौड़ से बाहर निकलने का दबाव बढ़ता जा रहा है. हालांकि उन्होंने सारे मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की है. एकिन ने पहले कहा कि उन्होंने गलती से बोल दिया. बाद में उन्होंने एक कंजरवेटिव रेडियो पर कहा कि उन्होंने कुछ गंभीर गलतियां की हैं जो सही नहीं थीं और उन्हें माफी मांगने की जरूरत है.

Mitt Romney Paul Ryan NEUES BILD
तस्वीर: Reuters

उन्होंने कहा, "बलात्कार कभी वैध नहीं होता. मैंने गलत शब्दों का गलत तरह से इस्तेमाल किया." दो बेटियों के पिता एकिन ने कहा कि वे जीवन के समर्थक हैं लेकिन बलात्कार के पीड़ितों की भी उतनी ही चिंता करते हैं और उन्हें पता है कि महिलाएं बलात्कार से गर्भवती हो सकती हैं और होती हैं. लेकिन उन्होंने इस पर जोर दिया कि वे बलात्कार सहित सभी मामलों में गर्भपात के खिलाफ हैं.

टॉड एकिन के बयान पर हुए हंगामे ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार में सामाजिक मुद्दों को केंद्र में ला दिया है. रोमनी बेरोजगारी के मामले को केंद्र में रखना चाहते थे, लेकिन एकिन के बयानों ने सीनेट में बहुमत पाने के लिए डेमोक्रैटिक सीटों पर कब्जा करने की रिपब्लिकन पार्टी की कोशिशों पर पानी फेर दिया है. एकिन पर बढ़ते दबाव के बीच रिपब्लिकन उम्मीदवारों के लिए पैसा जुटाने वाली समिति के प्रमुख सीनेटर जॉन कोरनिन ने कहा है कि पार्टी एकिन के प्रचार के लिए 50 लाख डॉलर नहीं देगी.

एकिन के पास उम्मीदवारी छोड़ने के लिए मंगलवार तक का समय है. कोर्ट के आदेश से वे 25 अगस्त तक उम्मीदवारी छोड़ सकते हैं. डेमोक्रैटिक कांग्रेस सदस्य क्लेयर मैककास्किल के खिलाफ एकिन को 10 फीसदी मतों की बढ़त थी और उनकी जीत पक्की मानी जा रही थी.

एमजे/एनआर (डीपीए, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें