1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अरब क्रांति के बाद बढ़े सलाफी

१७ सितम्बर २०१२

इस्लाम से जुड़ी विवादित फिल्म की वजह से भड़की हिंसा ने एक बार फिर दुनिया का ध्यान सलाफियों की तरफ खींचा है. पिछले साल अरब देशों में हुई क्रांति के बाद सलाफियों को ज्यादा आजादी मिली है और उनका प्रभाव दिख रहा है.

https://p.dw.com/p/16A27
तस्वीर: dapd

खास तौर पर लीबिया, मिस्र और ट्यूनीशिया में सुन्नी मुसलमानों के सलाफी जत्थे ने तेजी से जोर पकड़ा है. यही वे तीन देश हैं, जिनकी क्रांतियों ने पिछले साल पूरी दुनिया का ध्यान खींच रखा था. सलाफी शरीया के नियमों के तहत सख्त कानून और पहनावे की वकालत करते हैं. हालांकि सभी सलाफी हिंसक नहीं लेकिन हाल के दिनों में इनका एक बड़ा हिस्सा हिंसा करने में परहेज नहीं कर रहा है.

पेरिस के साइंसेसपो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर यान पीयर फिलियू का कहना है, "वे सत्ता में बंटवारा चाहते हैं और अपने इस काम को पवित्र बताते हुए हिंसा को बहाना बनाते हैं."

सऊदी अरब से प्रसारित होने वाले धार्मिक टेलीविजन चैनलों को इसकी जड़ समझा जाता है. सलाफी लोगों का मुख्य ठिकाना भी सऊदी अरब ही है. पिछले 20 साल में सलाफियों की संख्या बहुत बढ़ी है.

Bildergalerie antiamerikanische Stimmung Nahost Tunis
कई देशों में अमेरिका विरोधी प्रदर्शन हुए और उसके झंडे जलाए गएतस्वीर: Reuters

हालांकि बहुत सारे अरब देशों में उन पर सख्ती होती है लेकिन अल जजीरा के वरिष्ठ रिसर्चर बशीर नफी का कहना है कि कुछ जगहों पर उन्हें इसलिए बढ़ावा दिया जाता है ताकि कट्टरवादियों के बीच दरार पैदा की जा सके और मुस्लिम ब्रदरहुड को कमजोर किया जा सके.

ब्रदरहुड करीने और नियम कायदों के साथ बनी पार्टी है, जबकि सलाफियों के साथ ऐसा नहीं है. जानकारों का कहना है कि वे छोटे छोटे गुटों में बने हैं, जो छोटे छोटे इलाकों में काम करते हैं और उनकी मान्यता आम तौर पर कट्टर इस्लाम की है. अवेकनिंग इस्लाम: द पॉलिटिक्स ऑफ रिलीजियस डिसीडेंट इन कंटेम्प्रेरी सऊदी अरेबिया नाम की किताब लिखने वाले स्टेफान लैकरोए का कहना है कि उनके राजनीतिक लक्ष्य उतने बड़े नहीं होते हैं, जितना कि उनका सामाजिक धार्मिक लक्ष्य होता है.

प्रोफेसर फिलियू का कहना है कि आम तौर पर सलाफी शब्द का इस्तेमाल मुस्लिम ब्रदरहुड और सऊदी अरब समर्थित मुसलमानों में फर्क करने के लिए होता है. उनका कहना है, "कतर ने अरब क्रांति में बड़ी भूमिका निभाई और अब वह मुस्लिम ब्रदरहुड के साथ मिल कर काम कर रहा है."

Gipfel Organisation für Islamische Zusammenarbeit Mekka
सऊदी अरब के मक्का शहर में इस्लामी देशों के शिखर बैठक में हिस्सा लेते कई देशों के राष्ट्राध्यक्षतस्वीर: AP

जिन अरब देशों में दशकों से तानाशाहों का राज था, वहां का राज खत्म होने के बाद सलाफियों का बोलबाला हो गया है. लीबिया में सलाफियों ने मुसलमानों के मजार तक गिरा दिए हैं. उनका कहना है कि यह इस्लाम के मुख्य बिंदु के अनुसार गलत है. उनमें से कई लोगों ने खुद को हथियारबंद गुटों में भी शामिल कर लिया है.

हालांकि अंसार अल शरीया नाम के एक सलाफी ग्रुप ने इस बात से इनकार किया है कि वह लीबिया में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमले में शामिल था. बेनगाजी शहर के इस हमले में अमेरिकी राजदूत सहित चार लोग मारे गए. बताया जाता है कि इस्लाम विरोधी फिल्म "इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स" के खिलाफ यह हिंसा भड़की.

इसी तरह ट्यूनीशिया में भी सलाफियों की गुस्साई भीड़ ने अमेरिकी दूतावास पर हमला किया, जिससे निपटने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. इस मामले में 50 लोग घायल भी हुए. ट्यूनीशिया में जैनुल आबदीन बेन अली के कार्यकाल में सलाफियों पर पाबंदी थी. पिछले साल सत्ता से हटाए जाने के बाद वह सऊदी अरब भाग गए हैं. अरब क्रांति की शुरुआत इसी घटना से हुई थी.

Protest Mohammed Film Anti Islam Tunesien Tunis
फिल्म के खिलाफ ट्यूनीशिया में जबरदस्त प्रदर्शनतस्वीर: Reuters

अब सलाफी सीधे तौर पर दो हिस्सों में बंट गए हैं. एक तो हिंसा का विरोध करने वाले धार्मिक वाचक हैं, जबकि दूसरे जिहाद के रास्ते पर बढ़ चले लोग हैं. फिलियू का कहना है, "अरब के बहुत से सलाफी अभी भी राजनीति से दूर रहना चाहते हैं. वे इस बात के लिए तैयार रहते हैं कि अगर इस्लाम के खिलाफ कुछ हो रहा हो तो वे हिंसक तरीके से इसका विरोध कर सकें."

लेकिन मिस्र में सलाफियों की सलाफिस्ट अल नूर पार्टी गहराई से राजनीति कर रही है. हाल के चुनावों में इसे अच्छी कामयाबी भी मिली है. मुस्लिम ब्रदरहुड के बाद सलाफी पार्टी दूसरे नंबर पर है, जिसे मिस्र के संसदीय चुनाव में 25 प्रतिशत सीटों पर कामयाबी मिली है.

नफी का कहना है कि यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा, "सलाफियों का उदय एक बदलाव के दौर से गुजरने की प्रक्रिया है. आजादी और लोकतंत्र उन्हें उनके असली आकार में धकेल देगा."

एजेए/एएम (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी