1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईफा में सलमान की "चिल्लर पार्टी"

६ जून २०११

अभिनय के अलावा सलमान खान निर्माता भी बन गए हैं. सलमान खान के 'बीइंग ह्यूमन प्रोडक्शंस' के बैनर तले 'चिल्लर पार्टी' कनाडा में हो रहे आईफा महोत्सव में दिखाए जाने वाली पहली फिल्म होगी.

https://p.dw.com/p/11VEP
Pictures of Salman Khan practicing for the Horse Race he is participating in on Sunday, 17th Jan at Mumbai Race Course for the promotion of his forthcoming film VEER. Presented by Eros International, produced by Vijay Galani Moviez and directed by Anil Sharma of ‘Gadar’ fame, Veer is an epic love story of a warrior. Veer releases in cinemas worldwide on 22nd Jan.
तस्वीर: Eros International

अभिनेता सलमान खान के निर्माण में बनी पहली फिल्म "चिल्लर पार्टी" का भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अकादमी यानि आईफा में पहला प्रदर्शन होगा. "चिल्लर पार्टी" को सलमान खान बीइंग ह्यूमन प्रोडक्शंस ने निर्माण किया है. फिल्म की कहानी सात बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है. यह सभी सातों बच्चे समाज के अलग-अलग स्तर से आते हैं. सलमान खान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "चिल्लर पार्टी मेरे दिल के काफी करीब है. फिल्म का कंसेप्ट मुझे पसंद आया और बच्चों ने इस फिल्म में काफी अच्छा काम किया है. सलमान खान बीइंग ह्यूमन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह पहली फिल्म है. हमें लगता है कि इस फिल्म के प्रदर्शन के लिए आईफा फिल्म महोत्सव से बेहतर कोई और जगह नहीं हो सकती थी."

प्रोड्यूसर बने सलमान

इस फिल्म का निर्देशन विकस बहल और नितिश तिवारी कर रहे हैं. यह दोनों की पहली फिल्म है. चिल्लर पार्टी 8 जुलाई को रिलीज होगी. आईफा महोत्सव के दौरान कनाडा के चार शहरों में 20 फिल्में दिखाई जाएंगी. टोरंटो, मर्खम, ब्रैम्प्टन और मिसीसुएगा में इन फिल्मों का प्रदर्शन होगा. "चिल्लर पार्टी" के अलावा आईफा महोत्सव के दौरान "दबंग", "चक दे इंडिया", "रंग दे बसंती", "दिल तो पागल है", "हेरा फेरी", "ब्लैक", "दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे" और "ओए लकी, लकी ओए" फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा.

रिपोर्टः पीटीआई/आमिर अंसारी

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें