आईसीसी बनाएगी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम
२ जुलाई २०११क्रिकेट प्रशंसकों के पास इस टीम को चुनने के लिए 13 जुलाई की आधी रात तक का समय है. लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले 2000वें टेस्ट के एक हफ्ते पहले ही टीम में शामिल नाम का एलान कर दिया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोगार्ट ने कहा है," 2000वां टेस्ट होने जा रहा है, ऐसे में यह एक सही मौका है कि हम उन महान खिलाड़ियों को याद करें जिन्होंने अलग अलग समय में लोगों को रोमांचित किया है और हम सबको प्रेरित किया है. इतने सारे खिलाड़ी हैं कि उनके बीच से एक टीम चुनना बेहद मुश्किल होगा. मुझे पूरा यकीन है कि इसके लिए पुरानी यादें बटोरनी होगी और इस पर बहस भी जोरदार होगी."
हारून लोगार्ट ने माना कि टेस्ट मैच क्रिकेट का सबसे बेहतरीन स्वरूप है और यह जरूरी है कि हम इसे बचाए रखें और इसको बढ़ावा दें, जिससे कि अगले 2000 मैचों के दौरान यह और मजबूत हो कर उभरे.
प्रशंसकों को जिन खिलाड़ियों के बीच से टीम को चुनना है उनके नाम इस प्रकार से हैं.
सलामी बल्लेबाजः ज्योफ्री बॉयकॉट, सुनील गावस्कर, गॉर्डन ग्रीनीज, डेसमंड हेन्स, जैक हॉब्स, लेन हटन, हनीफ मोहम्मद, वीरेंद्र सहवाग, हर्बर्ट सुत्क्लिफ, विक्टर ट्रंपर. इनमें से कोई दो खिलाड़ी टीम में शामिल होंगे.
मध्यक्रम बल्लेबाजः डॉन ब्रेडमैन, ग्रेग चैपल, वाली हैमंड, जॉर्ज हेडली, ब्रायन लारा, जावेद मियांदाद, ग्रीम पोलॉक, रिकी पोन्टिंग, विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर. इनमें से तीन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी.
हरफनमौलाः इयान बॉथम, कपिल देव, ऑब्रे फॉल्कनर, रिचर्ड हेडली, जैक कालिस, इमरान खान, कीथ मिलर, विल्फ्रेड रोड्स, गैरी सोबर्स, फ्रैंक वॉरेल. इनमें से कोई एक शामिल होगा.
विकेटकीपरः लेस एम्स, मार्क बाउचर, जेफ डुजॉन, गॉड्फ्राय इवैन्स, एंडी फ्लावर, एडम गिलक्रिस्ट, एलन नॉट, रॉड मार्श, क्लाइड वॉलकॉट, वसीम बारी. इनमें से एक खिलाड़ी को चुना जा सकता है.
तेज गेंदबाजः कर्ट्ली एम्ब्रोज, सिडनी बारनेस, माइकल होल्डिंग, डेनिस लिली, रे लिंडवाल, मैल्कम मार्शल, ग्लेन मैक्ग्रा, फ्रेड ट्रूमैन, कोर्टनी वाल्श, वसीम अकरम. इनमें से तीन नाम चुने जाएंगे.
फिरकी गेंदबाजः बिशन सिंह बेदी, रिजी बेनाउड. लांस गिब्स, क्लैरी ग्रिमेट, जिम लेकर अनिल कुंबले, मुथैया मुरलीधरन, बिल ओ रियले, डेरेक अंडरवुड, शेन वार्न. इनमें से किसी एक खिलाड़ी को जगह मिलेगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ईशा भाटिया