घर जाने के चक्कर में दिखाया पुराना रिप्ले
१ जुलाई २०११ब्रिजटाउन टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शॉट को चंद्रपॉल ने हवा में लपक लिया. अंपायर को नो बॉल का शक हुआ, उन्होंने थर्ड अंपायर ग्रेगोरी ब्रैथवैट की राय मांगी. थर्ड अंपायर ने एक पुराने रिप्ले देखा, जिसमें गेंदबाज एडवर्ड्स का पांव विकेट लाइन के पीछे था. इसी को आधार बनाकर धोनी को आउट करार दे दिया गया. ऐसी गलती क्यों हुई, इस पर मैच का प्रसारण कर रहे आईएमजी मीडिया का कहना है, "यह इंसानी गलती का एक मामला है. सीनियर रिप्ले ऑपरेटिंव को बहुत जल्द घर जाना था."
सही रिप्ले से साफ पता चल रहा है कि धोनी जिस गेंद पर आउट हुए वह दरअसल नो बॉल थी. आईसीसी ने वाकये को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. मैच रेफरी क्रिस बोर्ड ने कहा, "खेल जारी रहे, उस फैसले को पलटने की कोई संभावना नहीं है. शेष मैच के दौरान हमें ऐसी बातों को पीछे छोड़ना ही होगा."
आईसीसी ने कहा, "तनाव के माहौल में हुई यह एक दुर्भाग्यपूर्ण गलती है, जिसे ईमानदारी से स्वीकार किया जा रहा है." भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अंपायरिंग को लेकर काफी विवाद हो रहा है. पहले टेस्ट में भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डेरल हार्पर पर कई गलत फैसले देने का आरोप लगाया. आरोपों से आहत हार्पर ने तीसरे टेस्ट में अंपायरिंग करने से इनकार कर दिया है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ईशा भाटिया