1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आगे बढ़े नडाल, बाहर हुए रोडिक

२५ जून २०११

विम्बलडन में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफाएल नडाल का विजय अभियान जारी है. शनिवार को नडाल ने गिलेस मुलर को हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया. एंडी मरे और डेल पोत्रो भी अगले दौर में पहुंचे. एंडी रोडिक बाहर.

https://p.dw.com/p/11jYr
तस्वीर: dapd

लक्जमबर्ग के गिलेस मुलर ने पहले दो सेटों में राफा का पसीना निकाल दिया. दोनों सेटों का स्कोर 7-6,7-6 रहा. दोनों सेट टाईब्रेकर तक खिचें, जहां नडाल ने बाजी मारी. तीसरा सेट एक तरफा रहा. नंबर एक खिलाड़ी ने मुलर को आखिरी सेट में 6-0 से धो दिया.

मैच के बाद नडाल ने कहा, "मैच बहुत कठिन था, खासकर पहले दो सेटों में. मेरे पास उनकी सर्विस ब्रेक करने का बढ़िया मौका था ही नहीं. टाईब्रेकर मेरे लिए लॉटरी की तरह रहा. मैं टाईब्रेकर में अपने प्रदर्शन से खुश हूं. दूसरे टाईब्रेकर में मेरा खेल इतना अच्छा रहा कि मैं तीसरा सेट आसानी से जीत गया." राफा ने यह मैच बिल्कुल हल्के में नहीं लिया. 2005 में विम्बलडन के दूसरे दौर में मुलर ने नडाल को बाहर कर सुर्खियां बटोंरी थीं.

शनिवार को खेले गए अन्य मुकाबलों में अर्जेंटीना के डेल पोत्रो की भी जीत हुई. वहीं अमेरिकी खिलाड़ी एंडी रोडिक को मायूसी का सामना करना पड़ा. उन्हें स्पेन के फेलेसिआनो लोपेज ने सीधे सेटों में (7-6, 7-6, 6-4) हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. 2009 में यूएस ओपन जीतने वाले पोत्रो का अगला सामना राफा से होने जा रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें