1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आमिर को संसद में देख चहके सांसद

२ दिसम्बर २०१०

संसद का इस बार का सत्र यूं तो लड़ाई झगड़े में ही बीत रहा है लेकिन बुधवार को बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के सामने सारे सांसद एक हो गए. आमिर खान संसद में एक अपील करने पहुंचे और सांसदों ने उनसे पूरी एकजुटता दिखाई.

https://p.dw.com/p/QNg7
तस्वीर: AP

एक्टर आमिर खान शिशुओं में कुपोषण के मसले पर जागरुकता के अपने अभियान के तहत संसद में थे. उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद आमिर ने कहा, "मुझे खुशी है कि सभी राजनीतिक दल इस मूलभूत मुद्दे पर एक हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि यह एकता बनी रहेगी."

Der indische Schauspieler Aamir Khan erhält Indiens renommierte Auszeichnung
तस्वीर: UNI

आमिर खान ने संसद के बाहर जब पत्रकारों से बातचीत की तो बीजेपी एमपी शाहनवाज हुसैन और कांग्रेस के सचिन पायलट उनके साथ खड़े रहे. आमिर के साथ गीतकार प्रसून जोशी भी थे. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से भी मुलाकात की.

आमिर के संसद आने की खबर पर सांसद चहकते दिखाई दिए. जब आमिर संसद में थे तो सांसदों की भीड़ उनसे मिलने के लिए बेताब हो रही थी. सुरक्षा बलों को इन उत्साही सांसदों को काबू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. आमिर पहली बार संसद में आए थे. उन्होंने कहा कि इस जगह आकर वह काफी गर्व महसूस कर रहे हैं.

आमिर ने कहा कि बच्चों के लिए मां के दूध के बारे में जागरुकता का उनका यह अभियान भारतीय पयर्टन मंत्रालय के इनक्रेडिबल इंडिया अभियान से ज्यादा अहम है. इनक्रेडिबल इंडिया के प्रचारक भी आमिर ही हैं. उन्होंने कहा, "बच्चों की ज्यादातर समस्याएं मां का दूध न मिल पाने की वजह से ही होती हैं. इस बारे में जागरुकता फैलाने की सख्त जरूरत है."

आमिर ने बताया कि अलग अलग राजनीतिक दलों के कुछ सांसदों ने मिलकर कुपोषण के विरुद्ध एक गठजोड़ (अलायंस अगेंस्ट मैलन्यूट्रिशन) बनाया है. उन्हीं सांसदों ने आमिर से अपने साथ जुड़ने की अपील की. बाद में गीतकार प्रसून जोशी भी उनके साथ हो लिए. आमिर ने बताया कि प्रधानमंत्री ने भी उनके इस प्रयास की सराहना की.

प्रसून जोशी इस अभियान के लिए एक गीत लिखने वाले हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें