1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इटली की ट्रैक पर भी आगे निकले फेटल

११ सितम्बर २०११

मोन्जा का ट्रैक भी फेटल के तूफान में उड़ा और पहले नाउम्मीदी की बात कर रहे सेबास्टियन फेटल ने पोल पोजिशन के बाद रेस भी अपने नाम कर ली. इटैलियान ग्रां प्री की ट्रैक को रौंद औरों से बहुत बहुत आगे निकल गए हैं फेटल.

https://p.dw.com/p/12X1a
तस्वीर: dapd

जर्मन ड्राइवर सेबास्टियन फेटल के करियर की यह 18वीं और सीजन की आठवीं जीत है. जीत के साथ ही 24 साल के फेटल ने टीम रेडियो पर कहा, "हमने उन्हें बहुत दूर उड़ा दिया है, शुक्रिया साथियों." मोटर रेसिंग के मौजूदा चैम्पियन की रफ्तार के आगे सारे सूरमा पीछे छूटते जा रहे हैं. इटली के ट्रैक पर अव्वल रहे सेबास्टियन फेटल के बाद मैक्लारेन के जेसन बटन दूसरे और फरारी के फर्नांडो अलोंसो तीसरे नंबर पर रहे. फेटल ने रेस पूरा करने में कुल एक घंटा 20 मिनट और 46.172 सेकेंड का समय लिया.

मैक्लारेन के लुईस हैमिल्टन ने पोल पोजिशन पर मौजूद फेटल से आगे निकलने की कोशिश कर रेस की शुरुआत को थोड़ा नाटकीय बना दिया. इस बीच तीसरे नंबर से रेस शुरू करने वाले अलोंसो इन दोनों से आगे निकल गए.  वैसे रेस में इन तीनों के पीछे ज्यादा भागमभाग मची थी. हिस्पानिया के ड्राइवर विटान्टोनियो पहले ही कोने पर ट्रैक से निकल कर घास तक चले गए और फिर मर्सिडीज के निको रोजबर्ग और रेनॉ के विटाली पेत्रोनव को टक्कर मार दी. नतीजा ये हुआ कि इन तीनों कारो के लिए रेस वहीं खत्म हो गई.

ट्रैक पर अकेले फेटल

दो लैप खत्म होने के पहले ही फेटल फरारी के अलोंसो को पीछे छोड़ गए और बहुत जल्द ही बड़ा अंतर कायम कर लिया. रेस के आखिर में तो ऐसा लग रहा था जैसे फेटल अकेले ही रेस में हो. अलोंसो को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर आए बटन फेटल से करीब 15 सेकेंड पीछे थे.

मैक्लारेन के दूसरे ड्राइवर हैमिल्टन चौथे नंबर पर रहे. फेटल से पिछड़ने के बाद हैमिल्टन शूमाखर से आगे निकले और अलोंसो के पीछे पूरा जोर लगा कर लपके पर अब उनके पास इतना वक्त नहीं था कि वो अलोंसो को पीछे छोड़ पाएं इस बीच रेस खत्म होने की लाइन पर स्पेन के जेन्सन बटन उनसे आगे निकल कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए.

पिछली कई रेसों में लगातार पिछड़ते जा रहे और पूर्व विश्व चैम्पियन माइकल शूमाखर पांचवे नंबर पर आने में कामयाब रहे हैं. यह वो ट्रैक है जिसने किसी जमाने में पांच बार उन्हें जीत दिलाई थी. चौथे नंबर के लिए माइकल शूमाखर और हैमिल्टन के बीच काफी नोंकझोंक हुई. हैमिल्टन ने शूमाखर पर पास न देने का भी आरोप लगाया है. भारत की फोर्स इंडिया टीम के पॉल डी रेस्टा आठवें नंबर पर आए हैं.

दूसरे नंबर की दौड़

इस जीत के साथ ही सीजन में फेटल के कुल 284 अंक हो गए हैं और बाकी ड्राइवरों में से कोई उनके आस पास भी नजर नहीं आ रहा. दूसरे नंबर पर मौजूद अलोंसो के अब तक कुल 172 अंक ही हो पाए हैं. फेटल की टीम के दूसरे ड्राइवर मार्क वेबर इस रेस के शुरू होने से पहले तक सीजन में दूसरे नंबर पर थे लेकिन फेरारी के दूसरे ड्राइवर फिलिपे मासा की गाड़ी से टकराने के बाद उन्हें रिटायर होना पड़ा. रेस से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर वेबर ने माना कि अब चैम्पियनशिप की दौड़ में वो फेटल से काफी पिछड़ गए हैं. अब वेबर और बटन के एक बराबर 167 अंक हैं. वेबर ने कहा, "हम सब दूसरे नंबर पर आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं अब बस यही बचा है." सिंगापुर की रेस से पहले यूरोप की आखिरी रेस ने फेटल के अरमानों को पंख दे दिए हैं. सीजन में 13 रेस पूरी हो चुकी है और अब बस छह रेस ही बाकी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें