इटली में बैर्लुस्कोनी कानून आंशिक निरस्त
१३ जनवरी २०११विज्ञापन
इटली की समाचार एजेंसी अंसा ने जानकार सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अदालत ने फैसला सुनाया है कि बैर्लुस्कोनी और उनके कैबिनेट के साथी वैध बाधा के दावे का लाभ स्वचालित ढंग से नहीं उठा सकते जो उन्हें उनके सरकारी कर्तव्य के कारण अदालत में पेशी से रोके.
बैर्लुस्कोनी सरकार द्वारा बनाए गए कानून के अनुसार मंत्रियों के खिलाफ चल रहे मुकदमे को 18 महीने तक रोका जा सकता है यदि संबंधित व्यक्ति यह कहे कि वह आधिकारिक ड्यूटी के कारण मुकदमे में भाग नहीं ले सकता है.
इस कानून की वजह से इस समय प्रधानमंत्री बैर्लुस्कोनी के खिलाफ दो मुकदमे लंबित हैं. एक में मामाला संदिग्ध करचोरी का है तो दूसरे में रिश्वत का आरोप.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ए जमाल