1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इश्कबाजी भरे संदेश भेजना महंगा पड़ा

१० फ़रवरी २०११

अमेरिका में एक सांसद को इंटरनेट स्कैंडल की वजह से इस्तीफा देना पड़ा. शादीशुदा सांसद ने वेबसाइट पर एक महिला को इश्कबाजी भरे संदेश और अपनी तस्वीरें भेजी. मामला सामने आने पर सांसद को गलती का एहसास हुआ, माफी मांगी.

https://p.dw.com/p/10EpB
तस्वीर: picture alliance/dpa

रिपब्लिकन पार्टी के नेता क्रिस ली ने एक बयान जारी कर अपनी हरकत के लिए माफी मांगी है. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर इंटरनेट रिपोर्ट का जिक्र नहीं किया है जिसमें लोकप्रिय क्रेगलिस्ट वेबसाइट पर महिला के साथ उनकी बातचीत हुई. 46 वर्षीय क्रिस ली हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में दो साल का अपना कार्यकाल पूरा कर रहे थे और संसद में पश्चिमी न्यू यॉर्क राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं.

इंटरनेट साइट www.gawker.com ने सांसद क्रिस ली की ऐसी ईमेल छापी हैं जिसे उन्होंने अपनी एक कथित महिला मित्र को भेजा. महिला ने अपनी पहचान सार्वजनिक न किए जाने का अनुरोध किया है. इसी वेबसाइट ने क्रिस ली की तस्वीर भी छापी जिसमें उन्होंने कमीज नहीं पहनी है. वेबसाइट के मुताबिक क्रिस ली ने अपने बारे में बताया कि उनका तलाक हो चुका है और वह फिट हैं और जिंदगी का आनंद उठाने की राय रखते हैं.

ली ने अपना बयान जारी कर अब इस हरकत पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा, "पश्चिमी न्यू यॉर्क और देश जिन समस्याओं से गुजर रहा है उसके मद्देनजर ऐसा नहीं हो सकता कि मेरा ध्यान कहीं और लगा रहे. इसलिए मैं घोषणा कर रहा हूं कि मैं कांग्रेस में अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं. मेरी हरकत से मेरे परिवार, स्टाफ और मतदाताओं को जो दुख पहुंचा है उसके लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं. मेरे से गलतियां हुई हैं और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि लोग मुझे माफ कर दें."

क्रिस ली हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में दो ताकतवर समितियों के सदस्य थे. वह पहली बार प्रतिनिधि सभा में 2008 में चुने गए और फिर नवंबर 2010 में उन्हें फिर चुना गया. हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में डेमोक्रेट के मुकाबले रिपबल्किन पार्टी मजबूत स्थिति में आ गई है और सदन में उनका ही बहुमत है. अपनी पार्टी की ताकत बढ़ने के करीब एक महीने बाद क्रिस ली को इस्तीफा देना पड़ा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें