1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस बिल्ले जैसा चोर नहीं !

११ अगस्त २०११

एक ऐसा बिल्ला जिसका फेसबुक अकाउंट है, वह हवाई जहाज से सफर कर टीवी शो में भी जाता है. उसके लिए प्रशंसकों की चिट्ठियां आती हैं. आखिर क्या खास है इस बिल्ले में?

https://p.dw.com/p/12FAv
Screenshot Katze Klepto auf Facebook. https://www.facebook.com/#!/pages/Klepto-Cat/190474994316686 ***Das Screenshot darf nur in Verbindung mit Facebook und Klepto Cat verwendet werden***
डस्टी का फेसबुक पेजतस्वीर: facebook

इस बिल्ले के जैसा शायद ही कोई और चोर होगा. हर रात यह छिपकर चोरी करने निकलता है. इसके मुंह में जो आता है उसे चुराकर भाग जाता है. कैलिफोर्निया के सैन मातियो शहर के इस बिल्ले का उपनाम भी है. डस्टी को लोग "क्लेप्टो द कैट" यानि चोर बिल्ला बुलाते हैं. दबे पांव चलने वाले डस्टी ने पिछले तीन साल में 600 से ज्यादा चीजें चुराईं हैं.

डस्टी ने एक रात में 11 सामान चुराने का भी रिकॉर्ड बनाया है. एक रात में उसने 4 तौलिए, 4 मोजे, एक प्लास्टिक बैग, गमले का होल्डर और एक पीला दस्ताना चुराए हैं. डस्टी की मालकिन जीन जो कि एक डेंटिस्ट भी हैं कहती हैं, "जब मौसम गर्म होता है तो वह सबसे ज्यादा सामान लाता है." जीन और उनके पति जिम कोलमैन बिल्ले का चुराया हुआ सामान चार गत्ते के डिब्बों में रखते हैं.

बिल्ला है या शातिर चोर

डस्टी ने अब तक स्टफ्ड टॉयज, टी शर्ट, अंडरवियर, बहुत सारे तौलिए, स्की करने के दस्ताने और रंग बिरंगे फ्रिसबी पर हाथ साफ किए हैं. शायद डस्टी का सबसे भारी पुरस्कार बेसबॉल दस्ताने या फिर सर्फिंग में इस्तेमाल होने वाले जूते हैं. डस्टी ने अपने लूटपाट के करियर में कीमती चीजें भी चुराई हैं. डस्टी ने एक बार पैडेड ब्रा भी उड़ाने की कोशिश की लेकिन वह पकड़ा गया.

एनिमल प्लेनेट चैनल ने एक बार डस्टी की दो हफ्ते तक जासूसी की. घर के प्रवेश द्वार के पास रात को काम करने वाला कैमरा लगाया गया. जहां आम तौर पर डस्टी अपने उड़ाए हुए माल को छोड़ता है. एक रात को दरवाजे पर लगे कैमरे ने डस्टी को तौलिए खींचने की कोशिश करते हुए पकड़ा.

डस्टी की मालकिन जीन कहती हैं, "मैंने सिर्फ एक ही बार उसे एक दस्ताने के साथ पकड़ा है. उसने अपने मुंह से दस्ताने को पकड़ रखा था." एक बार जीन के पड़ोसी ने डस्टी को तौलिया चुराता देखा. उस समय डस्टी शायद ही तौलिया खींच पा रहा था. डस्टी भाग्यशाली है कि वह सिर्फ एक बिल्ला है. जेल में जाने के बजाए इस बिल्ले को प्रशंसकों के खत मिलते हैं. टीवी शो में भी वह भाग ले चुका है. न्यूयॉर्क में एक शो में भाग लेने के लिए उसने हवाई जहाज से भी सफर किया है.

Screenshot Katze Dusty Klepto auf Facebook
तस्वीर: facebook

चोर बिल्ले का फेसबुक पेज

डस्टी किसी मशहूर स्टार से कम नहीं है. उसके नाम सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक पेज भी है. फेसबुक पर डस्टी की मालकिन उसके कारनामों की तस्वीरें डालती हैं. फेसबुक पर डस्टी के प्रशंसक उसकी तारीफ भी करते हैं. डस्टी दिन भर सिर्फ टहलता है और रात को चोरी की वारदात को अंजाम देता है. जीन कहती हैं, "वह चीजों के साथ कभी नहीं खेलता. उसके लिए चीजें इकट्ठे करना ज्यादा महत्वपूर्ण है."

कोलमैन परिवार ने डस्टी को 2006 में गोद लिया था तब वह बच्चा था. उस समय किसी ने सोचा नहीं था कि वह बड़ा होकर मोहल्ले में चोरी चकारी करेगा. काले और भूरे रंग के डस्टी ने इन सालों में खूब चोरियां की हैं.

जिम याद करते हैं, "मैं सोचता रहता था कि कोई क्यों हमारे घर के बाहर मोजे और चड्ढियां फेंकता है. जब तक उसने हमारे बेडरूम में एक रबर का दस्ताना नहीं रखा हम उसे पकड़ नहीं पाए." उस दिन के बाद दोनों ने जाना कि उनके घर में तरह तरह के उपहार लाने वाला और कोई नहीं उनका शातिर बिल्ला है. अब डस्टी के कारनामों के बारे में पूरा मोहल्ला जान गया है.

रिपोर्ट: डीपीए/ आमिर अंसारी

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें