ईरानी टीवी पर सिर्फ ईरानी खाना
७ फ़रवरी २०११ईरान की सरकारी वेबसाइट पर यह बात बताई गई है कि टीवी पर दिखाए जाने वाले कुकिंग शो में किसी भी तरह के विदेशी पकवान बनाने पर रोक लगा दी गई है. ईरान पर पश्चिमी सभ्यता का असर न पड़ पाए इसलिए यह रोक लगाई गई है. ईरान की सरकारी प्रसारण कंपनी अली दरबि के उप सचिव ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि देश में चल रहे सभी 30 सरकारी चैनलों पर यह नियम लागू होगा.
ईरान में कुकिंग शो बेहद लोकप्रिय हैं. इनमें तरह तरह के विदेशी व्यंजन बनाने सिखाए जाते हैं. पिज्जा, पास्ता, बर्गर और हॉट डॉग जैसे खाने ईरान में काफी लोकप्रिय हैं. इसके अलावा वहां कई एशियाई रेस्तरां भी हैं जहां अन्य जायकों के साथ भारतीय खाना भी मिलता है. अधिकारियों ने देश में शुरू हुए 'फास्ट फूड कल्चर' पर चिंता जताते हुए कहा है कि लोग अस्वस्थ खाना खा रहे हैं जो देश के लिए अच्छा नहीं है.
इस रोक को ईरान के राष्ट्रवादी और रूढ़िवादी एजंडे से जोड़ कर देखा जा रहा है. ईरान में पहले से ही निजी प्रसारण और सैटेलाइट चैनल पर रोक है. इसके बावजूद वहां घरों की छतों पर डिश एटिना का दिखना बहुत आम सी बात हैं और लोग कई निजी चैनलों पर फारसी कार्यक्रम भी देखते हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया
संपादन: वी कुमार