1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईरान की जानीमानी वकील को 11 साल की कैद

१० जनवरी २०११

ईरान की जानीमानी मानवाधिकार वकील नसरीन सोतोउदेह को 11 साल की सजा सुनाई गई है. वह 20 साल तक वकालत नहीं कर पाएंगी और देश बाहर भी नहीं जा सकेंगी. विदेशी मीडिया से बात करने की सजा.

https://p.dw.com/p/zvfY
तस्वीर: feminist school

सोतोउदेह के पति रेजा खानदान ने समाचार एजेंसी एएफपी को सजा की जानकारी दी. उन्होंने बताया, "उन्होंने मेरी पत्नी के वकील को बताया कि उसे 11 साल की सजा सुनाई गई है. 20 साल तक उसके काम करने पर पाबंदी लगा दी गई है. वह ईरान से बाहर भी नहीं जा पाएगी."

खानदान ने कहा कि उन्हें इस खबर से बड़ा धक्का पहुंचा है. सोतोउदेह पिछले साल सितंबर से जेल में हैं. खानदान ने बताया कि उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ काम करने का दोषी पाया गया है. उन पर सत्ता के खिलाफ साजिश रचने का दोष साबित हुआ है.

सोतोउदेह मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स डिफेंडर्स सेंटर की सदस्य हैं. इस संगठन की अध्यक्ष नोबल पुरस्कार विजेता शिरीन इबादी हैं.

दो बच्चों की मां सोतोउदेह के खिलाफ आरोपों का मुख्य आधार विदेशी मीडिया को दिए उनके इंटरव्यू को बनाया गया. ईरान के 2009 के विवादास्पद चुनावों के बाद हुए प्रदर्शन में गिरफ्तार किए गए कई लोगों की वकालत सोतोउदेह ही कर रही हैं. उन्हीं के बारे में सोतोउदेह विदेशी मीडिया से बातचीत की.

पिछले महीने दुनियाभर में जानेमाने ईरानी फिल्मकार जफर पनाही को भी ऐसे ही अपराधों का दोषी पाया गया. उन्हें छह साल की सजा सुनाई गई. साथ ही 20 साल तक उनके काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. और देश छोड़ने की आजादी छीन ली गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें