1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईरान ने जर्मन चांसलर का विमान रोका

३१ मई २०११

भारत यात्रा पर जा रहीं अंगेला मैर्केल के विमान को ईरान ने अपनी हवाई सीमा से उड़ने की इजाजत नहीं दी. इसके कारण वह समय पर भारत नहीं पहुंच सकीं. विमान दो घंटा देरी से पहुंचा.

https://p.dw.com/p/11R4n
तस्वीर: AP

ईरान ने कुछ समय के लिए फ्लाई ओवर राइट्स वापिस ले लिए जिसके लिए भारत जा रही जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल को दो घंटे तुर्की पर चक्कर लगाते रहना पड़ा. इसके बाद जब ईरान ने अधिकार बहाल किए तब चांसलर मैर्केल भारत पहुंच सकीं.

मैर्केल के प्रवक्ता श्टेफान साइबर्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, भारत यात्रा की एक असामान्य शुरुआत. ईरान ने कुछ समय के लिए अपने हवाई क्षेत्र से जाने की अनुमति हटा ली. इस वजह से चांसलर के प्लेन को भी वहां से जाने की इजाजत नहीं दी गई. दिल्ली पहुंचने में देर हुई.

Merkel Indien Besuch Iran verweigert Überflug NO FLASH
तस्वीर: dapd

चांसलर अंगेला मैर्केल के साथ गए रॉयटर्स समाचार एजेंसी के प्रवक्ता बताया कि पहले दिए गए उड़ान के अधिकार प्लेन के ईरान के हवाई क्षेत्र में पहुंचने से कुछ देर पहले हटा लिए गए.

चांसलर मैर्केल के साथ जा रहे प्रतिनिधिमंडल ने इसे आपसी समझ में दिक्कत बताया. फ्लाइओवर राइट्स के अस्थाई तौर पर वापिस लेने के कारण बड़े प्रतिनिधिमंडल के विमान को दो घंटे तुर्की के आसमान पर चक्कर लगाने पड़े. एक अन्य विमान जो बर्लिन से पहले भारत के लिए उड़ा वह बिना किसी मुश्किल के समय पर नई दिल्ली पहुंच गया.

रिपोर्टः रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी