ईरान ने साइबर पुलिस तैयार की
२४ जनवरी २०११पुलिस प्रमुख इस्माइल अहमदी मोकद्दम ने कहा है कि साइबर पुलिस यूनिट की जिम्मेदारी इंटरनेट अपराधों के अलावा सोशल नेटवर्क्स को रोकने की होगी जो जासूसी और दंगे फैलाते हैं. सरकारी समाचार एजेंसी इरना के अनुसार उन्होंने कहा कि देश की पहली वेब निगरानी संस्था तेहरान में काम करने लगी है जबकि सारे देश के पुलिस स्टेशनों में मार्च में ईरानी साल की समाप्ति तक साइबर यूनिट काम करने लगेगी.
अहमदी मोकद्दम ने कहा है कि साइबर पुलिस उन क्रांति विरोधी सरकार विरोधी गुटों पर भी नजर रखेगी जिन्होंने 2009 में सोशल नेटवर्किंग साइटों की मदद से राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के पुनर्निवाचन के खिलाफ विरोध भड़काया.
अहमदीनेजाद विरोधी रैलियों की चर्चा करते हुए मोकद्दम ने कहा, "हमारे देश में इन सोशल नेटवर्कों की मदद से क्रांति विरोधी गुट और सरकार विरोधी एक दूसरे से मिले और विदेशी मुल्कों से संपर्क किया तथा दंगे भड़काए."
अहमदीनेजाद के विरोधी उम्मीदवारों के समर्थकों ने सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए इंटरनेट तथा फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्कों का इस्तेमाल किया. सरकार ने तुरंत बाद इंटरनेट पर शिकंजा कस दिया.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ए जमाल