ई कोलाई के लिए अंकुरित अनाज पर शक
६ जून २०११रविवार को जर्मनी के लोअर सेक्सनी प्रांत के कृषि मंत्री गेर्ट लिंडरमान ने इशारा किया कि अंकुरित अनाज ई कोलाई संक्रमण के लिए जिम्मेदार हो सकता है. उन्होंने कहा कि पक्के तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन दोनों के बीच संबंध का पता चला है.
जर्मनी के बाहर मौत
रविवार को मरने वालों की संख्या में तीन मरीजों के इजाफे के साथ ही यूरोपीयन सेंटर पर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ईसीडीसी) ने ई कोलाई की जड़ के बारे में नई जानकारी को भी उजागर किया. रविवार को हुई तीन मौतों में से एक स्वीडन में हुई.
लिंडरमान ने बताया कि उत्तरी जर्मनी के लुएनेबुर्ग में अंकुरित अनाज उगाने वाले एक खेत में बैक्टीरिया के संक्रमण का पता चला है. उन्होंने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि खेत में काम करने वाली दो महिलाओं को डायरिया हुआ है और उनमें से एक में ईएचईसी पाया गया है. यह इस बात की ओर इशारा करता है कि खेत संक्रमण के स्रोतों में से एक हो सकता है."
कई जगह पहुंचा अनाज
लिंडरमान ने बताया कि अंकुरित अनाज 37 डिग्री सेल्सियस पर पैदा होता है जो बैक्टीरिया के लिए आदर्श है. यह खेत बैक्टीरिया से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक हैम्बर्ग से 80 किलोमीटर दक्षिण में बीनेनबुटेल नाम के एक छोटे से गांव में है.
लोअर सेक्सनी प्रांत के अधिकारियों ने कहा कि इस खेत से अंकुरों की सप्लाई हैम्बर्ग, श्लेसविग-होल्सटाइन, मेक्लेनबुर्ग-पोमेरानिया, हेसेन और लोअर सैक्सनी के रेस्टोरेंटों को हुई है. सोमवार को इस बारे में और परीक्षणों के नतीजे मिलने के बाद स्थिति और ज्यादा साफ हो पाएगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः आभा एम