1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उसैन ने मांगी माफी

२९ अगस्त २०११

तेज धावक उसैन बोल्ट ने 100 मीटर दौड़ में अपनी गलत शुरुआत के लिए पूरे 18 घंटे बाद माफी मांगी. दक्षिण कोरिया में एथलेटिक्स की विश्व प्रतियोगिता जारी है. जिसमें उसैन बोल्ट पर सबकी नजरें टिकी हुई थी पर वह दौड़ ही नहीं सके.

https://p.dw.com/p/12PNr
उसैन बोल्टतस्वीर: dapd

रविवार को गलत समय पर दौड़ शुरू करने के बाद तीन बार के ओलंपिक चैंपियन उसैन बोल्ट कोरिया में रात के अंधेरे में गुम हो गए. फिर सोमवार को अपने प्रबंधन के जरिए उन्होंने बयान जारी करवाया, "पहले मैं अपने साथियों (और स्वर्ण पदक विजेता) योहान ब्लेक और मेडल जीतने वाले दूसरे धावकों को बधाई देना चाहता हूं. निश्चित ही मैं बहुत दुखी हूं कि गलत शुरुआत करने के कारण जीतने का मौका मुझे नहीं मिला. मैं बहुत फिट था और फाइनल में तेज दौड़ लगाने के लिए तैयार भी था. इस चैंपियनशिप के लिए मैंने बहुत कड़ी मेहनत की थी. हालांकि अब मुझे आगे बढ़ना होगा, बीते कल पर अटकलें लगाने से कोई फायदा नहीं. मेरे पास खुद को फिर से फोकस करने और शुक्रवार को होने वाली 200 मीटर(हीट्स) की तैयारी के लिए कुछ दिन हैं. इसके बाद रविवार को 4x100 मीटर की दौड़ है. साथ ही सीजन के खत्म होने से पहले कुछ और रेस हैं. मैं जानता हूं कि मैं अच्छे फॉर्म में नहीं हूं और 200 मीटर की दौड़ में अच्छे प्रदर्शन पर खुद को केंद्रित करूंगा."

नियम की मार

अटकलें हैं कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक एसोसिएशन इस मुद्दे पर परिषद की नियमित बैठक में बात करेगा. 2010 से आईएएएफ ने कड़ा नियम लागू किया है जिसके मुताबिक पहली गलत शुरुआत पर सजा दी जाती है. इससे पहले दूसरी गलत शुरुआत पर पेनल्टी होती थी.

Sport Leichtathletik Weltmeisterschaften Daegu Südkorea Usain Bolt Flash-Galerie
तस्वीर: dapd

गलती होते ही बोल्ट को समझ में आ गया कि उन्होंने क्या किया. काफी देर तक बोल्ट शॉक में रहे. कई बार उन्होंने अपने हाथ आसमान की ओर उठाए और स्टेडियम की दीवार पर दे मारे. इस गलती के साथ तीन स्वर्ण पदक जीतने का बोल्ट का सपना चूर चूर हो गया है. अब देखना यह है कि बोल्ट 200 मीटर में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

नया नियम

नए नियम के लागू होने से पहले एक गलत शुरुआत की अनुमति थी. लेकिन खेल को तेज बनाने और दर्शकों के लिए इसे आकर्षक बनाने की कोशिश में अधिकारियों ने दूसरे चांस का विकल्प ही खत्म कर दिया. रविवार के विजेता ब्लेक को इस नियम से कोई परेशानी नहीं दिखाई दी, लेकिन कई अन्य खिलाड़ियों ने इसकी कड़ी आलोचना की है. कांस्य पदक जीतने वाले किट्स एंड नेविस के किम कोलिन्स मानते हैं कि इसे बदलना चाहिए. एक फॉल्स स्टार्ट तो मिलना ही चाहिए. पहला नियम ऐसा ही था. जबकि रजत पदक जीतने वाले वॉल्टर डिक्स ने साफ शब्दों में इसकी आलोचना की है, "फॉल्स स्टार्ट का नियम हमें मार रहा है. उम्मीद है कि लंदन तक यह बदल जाएगा." बोल्ट के अलावा ब्रिटेन के 400 मीटर चैंपियन क्रिस्टिने ओहुरोगु और स्प्रिन्टर ड्वेन चैम्बर्स पर भी इस नियम की मार पड़ी है. इन दोनों को भी समय से पहले शुरुआत करने के लिए प्रतिस्पर्धा से बाहर होना पड़ा.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी