1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक नये कण में ब्रह्मांड का संकेत

७ अप्रैल २०११

एक नए कण का पता चला है, शायद प्रकृति की एक नई ताकत. भौतिकशास्त्रियों का कहना है कि इसके जरिए पदार्थ के बारे में हमारा ज्ञान निर्णायक रूप से बढ़ या बदल सकता है.

https://p.dw.com/p/10pFn
तस्वीर: AP

अमेरिका में एक अणु विखंडन प्रयोगशाला में बुधवार को प्राप्त आंकड़ों से इस कण का पता चला है. विज्ञान की दुनिया में इसे सनसनीखेज आविष्कार माना जा रहा है, लेकिन साथ ही विशेषज्ञों का मानना है कि इसके वास्तविक नतीजों को समझने में अभी कई महीने लग सकते हैं. मूलतः इसे प्रयोगों के उस सिलसिले का हिस्सा समझा जा रहा है, जिसके तहत ब्रह्मांड की प्रक्रियाओं की व्याख्या के लिए प्रोटोन और ऐंटी प्रोटोन के टकराव की स्थिति पैदा की जाती है.

अमेरिकी ऊर्जा मंत्रालय की फैर्मी नेशनल एक्सीलरेटर लैबोरेटरी की एक अंतरराष्ट्रीय रिसर्च टीम में इस शोध के साथ जुड़े हुए भौतिकशास्त्री जियोवान्नी पुनजी कहते हैं कि यह संभव है कि हमारी जानकारी के दायरे के बाहर कोई नई शक्ति हो सकती है. अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो अंतरसंबंधों के एक नए सिलसिले की जानकारी मिल सकती है.

काफी समय से भौतिकशास्त्री एक गॉड पार्टिकल या दैवीय कण की बात करते रहे हैं, जिसे हिग्स बोसोन का नाम दिया गया है. यह एक काल्पनिक मौलिक कण है, जिसके आधार पर इसकी व्याख्या हो सकती है कि पदार्थों की मात्रा क्यों और कैसे होती है. शोधकर्ताओं का कहना है कि यह नया कण हिग्स बोसोन नहीं है. पुनजी कहते हैं, "इतना निश्चित है कि यह हिग्स बोसोन नहीं है. सिर्फ इतना ही हम निश्चित तौर पर कह सकते हैं." इसकी व्याख्या करते हुए वह कहते हैं कि हिग्स बोसोन की धारणा पदार्थों के बारे में अब तक तैयार की गई पहेली का अंग है, जबकि यह नया कण नए संबंधों, नए बल की ओर इशारा करता है.

कनाडा की नेशनल लैबोरेटरी फॉर पार्टिकल एंड न्यूक्लियर फिजिक्स के वैज्ञानिक नाइजेल लॉकयर का कहना है कि इस खोज के परिणाम बेशक सनसनीखेज हैं. लेकिन इनका सटीक मूल्यांकन अभी मुश्किल है. एक ओर जहां यह स्पष्ट है कि कुछ ऐसी चीज का संकेत मिला है जो अब तक अज्ञात था, वहीं यह क्या है, इसके विकल्पों की एक लंबी सूची हो सकती है. वह कहते हैं, "हम कुछ ठोस जानकारी के कगार पर हैं."

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी