एप्पल को टक्कर देगा मैंगो
२५ मई २०११रेडमॉन्ड के मुताबिक मैंगो से मोबाइल फोन पर इंटरनेट और भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस से ब्राउजिंग के स्पीड काफी बढ़ जाएगी. माइक्रोसॉफ्ट ने बताया है कि विंडोज फोन 7 के उपभोक्ता इस सॉफ्टवेयर को मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे. यह नया सोफ्टवेयर सैमसंग, एलजी और एचटीसी के नए फोन में उपलब्ध होगा. साथ ही एसर, फुजित्सु और जेडटीई के साथ नए कॉन्ट्रेक्ट बनाए गए हैं.
माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज फोन 7 पिछले सात महीनों से बाजार में है, लेकिन लोगों ने इसमें ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है. अब कुछ ही महीनों में जब मैंगो बाजार में उतरेगा तो उसका सबसे बड़ा मुकाबला एप्पल के आईफोन और और गूगल के एंड्रॉयड वाले फोन से होगा. माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल कम्युनिकेशन्स के निदेशक एंडी लीस ने मंगलवार को मैंगो के लॉन्च पर कहा, "मैंगो स्मार्टफोन्स को और स्मार्ट बना देगा, ताकि लोग आसानी से इन पर और भी कई चीजें कर सकें."
माइक्रोसॉफ्ट नोकिया के साथ मिलकर मैंगो हैंडसेट तैयार करने में भी लगा है. हालांकि जानकारों का मानना है कि माइक्रोसॉफ्ट जिस तकनीक पर काम कर रहा है, वैसी तकनीक पहले से ही बाजार में उपलब्ध है. मैंगो में खास बार यह होगी कि वह कई एप्स को एक साथ मिला सकेगा. इस तरह से कई अलग अलग इन्बॉक्स के ई-मेल एक ही साथ दिखाए जा सकेंगे. लीस ने इस बारे में कहा, "मैंगो यूजर को एहमियत देता है, किसी एप को नहीं."
लॉन्च पर मैंगो, आईफोन 4, ब्लैक बैरी और एंड्रॉयड पर चलने वाले एचटीसी के फोनों को इकट्ठा रख कर उन्हें इंटरनेट से कनेक्ट किया गया, ताकि यह दिखाया जा सके कि सबसे तेज इंटरनेट किस पर चल सकता है. मैंगो ने इन सभी स्मार्ट फोन्स को पीछे छोड़ दिया.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया
संपादन: आभा एम