एप्पल ने फिर किया सैमसंग पर मुकदमा
२४ जून २०११एप्पल ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में सैमसंग के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. सैमसंग का मुख्यालय सियोल में है. एप्पल कोरिया के प्रवक्ता स्टीव पार्क के मुताबिक, "यह इत्तेफाक नहीं है कि सैमसंग के नए प्रोडक्ट्स काफी हद तक आईफोन और आईपैड की तरह लगते हैं. हार्डवेयर के आकार से लेकर यूजर इंटरफेस और पैकेजिंग तक. इस तरह की खुल्लम खुल्ला नकल गलत है. दूसरी कंपनियों के नकल करने की वजह से हमें एप्पल की बौद्धिक संपदा बचाने के लिए उतरना पड़ रहा है."
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग का कहना है कि एप्पल के नए मुकदमे से उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सैमसंग इस वक्त एप्पल की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्द्धी कंपनी है. सैमसंग ने टच स्क्रीन स्मार्ट फोन और टेबलेट बाजार में एप्पल के एकाधिकार को तोड़ दिया है. हाल के दिनों में दोनों कंपनियों के बीच अदालती लड़ाई भी खूब तेज हो रही है.
एप्पल ने अप्रैल में भी सैमसंग पर नकल करने का आरोप लगाते हुए अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को में मुकदमा दायर किया. इसके जवाब में सैमसंग ने मई में एप्पल के खिलाफ कई देशों में कई मुकदमे कर दिए. सैमसंग का आरोप है कि एप्पल ने उसके पांच पेटेंट चुराए हैं. एप्पल के खिलाफ दो मुकदमे टोक्यो में और तीन जर्मन शहर मानहाइम में दायर किए गए हैं.
बीते एक साल में बाजार पर एप्पल की पकड़ ढीली पड़ी है. एप्पल के आईपैड-1 लॉन्च करने के बाद सैमसंग ने अपना टच स्क्रीन टेबलेट गैलेक्सी उतारा. गैलेक्सी आईपैड को कड़ी टक्कर दे रहा है. एप्पल का आईफोन भी सैमसंग के स्मार्ट फोनों से टक्कर झेल रहा है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार