एबटाबाद ऑपरेशन का एक एक पल
६ मई २०११अमेरिकी खुफिया सेवा से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक नेवी सील्स के कमांडोज ने बिन लादेन के घर से पांच कंप्यूटर, दस हार्ड ड्राइव और 100 से ज्यादा डाटा स्टोरेज डिवाइस जब्त किए हैं. आशंका है कि इनमें अल कायदा के सदस्यों और आगामी हमलों के बारे में जानकारी होगी.
इससे पहले रविवार रात एक बजे के करीब 20 से ज्यादा कमांडोज को लेकर यूएस नेवी सील्स के दो हेलिकॉप्टर बिन लादेन के घर के ऊपर पहुंचे. एक दस्ता आतंकी सरगना के घर के भीतर बने गेस्ट हाउस पर उतरने लगा. इस दौरान ओसामा के विश्वासपात्र कुरियर ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में कुरियर और उसकी पत्नी मारे गए.
इसके बाद कमांडोज का दूसरा दस्ता तीन मंजिला मकान में घुसा. दस्ते का सामना कुरियर के भाई से हुआ. उसका एक हाथ छुपा हुआ था. जवानों को लगा कि छुपे हुए हाथ में हथियार है. एनबीसी न्यूज के मुताबिक उसे भी मार दिया गया.
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक फिर कमांडो सीढ़ियां चढ़ने लगे. वहां उनका सामना बिन लादेन के बेटे खालिद से हुआ. खालिद अमेरिकी जवान पर चीखा. उसे भी मौके पर ही गोली मार दी गई.
तीसरी मंजिल पर बिन लादेन और उसकी एक पत्नी मिले. बिन लादेन को बचाने के पत्नी ढाल की तरह आगे खड़ी हो गई. कमांडोज ने उसके पैर में गोली मारी और वह गिर पड़ी. पत्नी के गिरने के बाद भी बिन लादेन ने सरेंडर करने के संकेत नहीं दिए. ओसामा के सिर पर गोली मारी गई. कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक गोली छाती पर भी लगी.
नेवी सील्स के कमांडोज ने वॉशिंगटन में सीधी कार्रवाई देख रहे राष्ट्रपति ओबामा और अन्य अधिकारियों को बताया कि मारा गया शख्स बिन लादेन है. उसके कमरे से एक एके-47 और एक 9एमएम रूसी पिस्तौल मिली. पूरे घर से कई अन्य हथियार मिले.
विशेष दस्ते के मुताबिक बिन लादेन के कमरे में कई तरह के कपड़े थे. कैश के साथ टेलीफोन नंबर भी थे. अमेरिकी जवानों के मुताबिक बिन लादेन भागने के लिए तैयार रहता था.
बिन लादेन की पत्नी और बच्चों को बाहर निकालने के बाद अमेरिकी सेना ने अपना खराब हेलिकॉप्टर वहीं नष्ट कर दिया. ऑपरेशन शुरू होने के ठीक 38 मिनट बाद दुनिया के सबसे दुर्दांत आतंकवादी का सफाया कर हेलिकॉप्टरों ने वापसी की सफल उड़ान भरी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार