एयरपोर्ट के हमलावर पुलिस मुठभेड़ में ढेर
१६ दिसम्बर २०१२खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने जब एयरपोर्ट के नजदीक बन रही एक इमारत पर धावा बोला तो उनका सामना जबरदस्त फायरिंग से हुआ. पुलिस को खबर मिली थी कि एयरपोर्ट पर हमला करने के बाद फरार हुए पांच आतंकवादियों ने इसी इमारत में पनाह ले रखी है. भारी गोली बारी में तीन आतंकवादी और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. पुलिस के दो अधिकारी घायल भी हुए हैं. एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि बाकी बचे दो आतंकवादियों ने खुद को उड़ा लिया. पुलिस अधिकारी इम्तियाज अल्ताफ ने बताया, "सभी पांचों आतंकवादी मारे गए हैं और इलाका अब साफ कर दिया गया है. उन सब ने आत्मघाती जैकेट पहन रखे थे. तीन हमलावर पुलिस के साथ गोलीबारी में मारे गए जबकि दो ने खुद को इमारत के भीतर ही उड़ा लिया."
पाकिस्तानी वायु सेना ने भी बयान जारी कर कहा है कि पांच हमलावर मारे गए हैं और वायु सेना के किसी शख्स या उपकरण को नुकसान नहीं पहुंचा है. एयरफोर्स ने यह भी कहा है कि सैनिक अड्डा अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और सामान्य रुप से कामकाज शुरू हो गया है.
एक दिन पहले आतंकवादियों ने पेशावर के एयरपोर्ट पर आत्मघाती बम और रॉकेट हमला किया था जिसमें पांच आम नागरिक मारे गए. इस हमले में 50 लोग घायल भी हुए. शनिवार की शाम हुए हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान ने ली है. हमले के बाद एयरपोर्ट, एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र और पाकिस्तानी वायु सेना के अड्डे को बंद करना पड़ा था.
इस्लामी आतंकवादियों ने चार महीने के भीतर दूसरी बार पाकिस्तान में सेना के अड्डे को निशाना बनाया है. इससे पहले 11 अगस्त को उत्तर पश्चिमी शहर कामरा में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के अड्डे पर हमला किया था.
पेशावर का एयरपोर्ट सेना और नागिरक दोनों तरह की उड़ानों के लिए इस्तेमाल होता है. नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के परवेज जॉर्ज ने कहा कि 18 घंटे तक बंद रहने के बाद यात्री वाला हिस्सा खोल दिया गया है और टर्मिनल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. वायु सेना ने बताया कि आतंकवादी विस्फोटक, हथगोला, रॉकेट और ऑटोमैटिक हथियारों से लैस हो कर दो गाडियों में आए थे. सुरक्षा बलों ने बताया कि इनमें से एक गाड़ी में तीन आत्मघाती जैकेट भी मिले हैं. आतंकवादियों के रॉकेट हमले में आस पास के पांच घर ध्वस्त हो गए हैं जबकि कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं. हमले के बाद एयरपोर्ट के पास ही बम निरोधक को आठ बम मिले.
पाकिस्तान तालिबान के प्रवक्ता अहसानुल्लाह अहसान ने एएफपी को किसी अज्ञात जगह से टेलिफोन पर बताया कि वे लोग एयरपोर्ट को निशाना बनाना जारी रखेंगे. अहसानुल्लाह ने कहा, "हमारा लक्ष्य जेट लड़ाकू विमान और हथियारों से लैस हेलीकॉप्टर थे, हम जल्दी ही उन्हें फिर निशाना बनाएंगे."
पाकिस्तान की सेना लंबे समय से सीमावर्ती इलाकों में तालिबान के खिलाफ जंग लड़ रही हैं और तालिबान जब तब सेना और नागरिक ठिकानों पर हमले करता रहता है.
एनआर/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)