ऑल इंग्लैंड के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं साइना
१२ मार्च २०११ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में साइना नेहवाल को पांचवी वरियता मिली हुई है. चीनी ताइपे की त्जयू यिंग ताइ को साइना ने 21-17, 21-17 से शिकस्त दी. मैच आधे घंटे चला. क्वॉर्टर फाइनल में साइना का मुकाबला जापान की एरिको हिरोसे से होगा जिन्होंने थाइलैंड की सालाक्जित पोनसाना को संघर्षपूर्ण मैच में 21-13, 18-21, 21-13 से मात देकर दूसरे दौर का मैच जीता.
यिंग ताइ के खिलाफ मुकाबले में साइना ने तगड़े स्मैश जड़े लेकिन उन्हें कड़ी टक्कर भी मिली. पहले गेम में दोनों खिलाड़ी लगातार बराबर अंक बटोरते रहे. पहले 8-8 की बराबरी हुई और फिर मामला 14-14 तक पहुंच गया. लेकिन उसके बाद साइना ने लगातार पांच अंक जीतकर 19-14 की बढ़त ले ली और फिर 21-17 से पहला गेम जीत लिया.
दूसरे गेम में भी टक्कर कांटे की रही और दोनों खिलाड़ी एक बार तो 17-17 की बराबरी पर पहुंच गई थीं लेकिन फिर साइना ने चार अंकों को अपने खाते में जमा करते हुए यिंग ताइ को पछाड़ दिया. चैंपियनशिप में भारत की उम्मीदों को संभालने वाली अब साइना एकमात्र खिलाड़ी बची हैं. अन्य खिलाड़ी हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं.
मिक्सड डबल्स में वी डिजू और ज्वाला गट्टा की जोड़ी चीनी के ताओ जियामिंग और किंग तियान से 11-21, 12-21 से दूसरे दौर का मैच हार गई. महिला डबल्स में ज्वाला गट्टा और अश्विनी पुनप्पा को डेनमार्क के लाइन डेमकायर क्रुस और मैरी रोपके के हाथों रोमांचक मैच में 17-21, 21-19, 21-18 से हार झेलनी पड़ी. यह मैच करीब एक घंटे तक चला. पुरुषों के डबल्स मुकाबलों में रूपेश कुमार सनावे थॉमस बाहर हो गए तो सिंगल्स मुकाबलों में पी कश्यप, आनंद पवार और अजय जयराम पहले ही राउंड में हार चुके हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: आभा एम