ओबामा, मेसी से ज्यादा असरदार धोनी
२२ अप्रैल २०११साल 2010 के लिए दुनिया के सबसे ज्यादा असरदार 100 लोगों की सूची में भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को राष्ट्रपति बराक ओबामा और लियोनेल मेसी से ऊपर रखा गया है. धोनी ताजा सूची में शामिल होने वाले अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं. भारत से धोनी के अलावा मुकेश अंबानी, वीएस रामाचंद्रन, अजीम प्रेमजी और अरूणा रॉय को जगह मिली है. धोनी तो 52वें नंबर पर हैं लेकिन मुकेश 61वें, वी एस रामाचंद्रन 79वें, अजीम प्रेमजी 88वें और अरुणा रॉय 89वें नंबर पर हैं.
सूची में धोनी मेसी से ठीक ऊपर हैं जबकि ओबामा को इस सूची में 87वें नंबर पर रखा गया है. इस सूची में टॉप जगह मिली है वायल गोहिम को जो गूगल के एग्जिक्यूटिव हैं. इन्हें 'मिस्र की क्रांति का प्रवक्ता घोषित' किया गया है. वहीं 29 साल के धोनी ने 54 टेस्ट मैचों में 2925 रन बनाए हैं इसके अलावा उनके पास 186 वनडे में 6049 रन भी हैं. धोनी को भारतीय क्रिकेट का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तान माना गया है. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के साथ वनडे वर्ल्ड कप भी जीता है.
टाइम ने धोनी को 'शानदार कप्तान' बताते हुए लिखा है, "धोनी को पूरी दुनिया में भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ट कप्तान के रूप में जाना गया है. वह इसलिए भी ज्यादा पसंद किए जाते हैं क्योंकि शांत और आत्मविश्वास से भरे रह कर जमीन से जुड़े हुए हैं." टाइम ने माना है कि जितना शानदार उनका हुनर है, उतनी ही जबर्दस्त उनकी पृष्ठभूमि भी है. पत्रिका ने लिखा है, "भारत में सफलता की कहानियां आमतौर पर वंश, ताकत और संपर्क से जुड़ी होती है. एक छोटे शहर के सामान्य परिवार से जुड़े धोनी के पास यह सब कुछ नहीं था लेकिन उन्होंने भारत को दिखा दिया कि श्रेष्ठ बन कर सब कुछ हासिल किया जा सकता है."
टाइम ने धोनी के बारे में मशहूर लेखक चेतन भगत का लिखा प्रोफाइल भी जोड़ा है. चेतन लिखते हैं, "धोनी सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व नहीं करते, वह भारत की उम्मीदों के भी कप्तान हैं. उन्होंने केवल वर्ल्ड कप नहीं जीता है बल्कि भारत को सिखाया है कि कैसे जीतना है." धोनी से पहले इस सूची में सचिन तेंदुलकर को जगह मिल चुकी है.
इस बार की सूची में शामिल दूसरे प्रमुख लोगों में हिलेरी क्लिंटन भी है जिन्हें ओबामा से ऊपर 43वें नंबर पर रखा गया है. इसके अलावा फेसबुक शुरू करने वाले मार्क जुकरबर्ग छठे और विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज नौवें नंबर पर हैं. हालांकि राष्ट्रपति बराक ओबामा से पहले उनकी विदेश मंत्री क्लिंटन को रखना हैरान करता है और प्रभाव को मापने की टाइम की कसौटियों पर सवाल भी उठाता है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ए कुमार