1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओलंपिक के बचे 200 दिन, टिकटों की मारामारी जारी

९ जनवरी २०१२

लंदन ओलंपिक खेलों की शुरुआत के लिए 200 दिन बचे हैं और टिकिट बिक्री में गड़बड़ी ने आयोजकों की नाक में दम कर रखा है. इस मुद्दे पर बातचीत के लिए ब्रिटिश सरकार ओलंपिक पार्क में विशेष कैबिनेट बैठक कर रही है.

https://p.dw.com/p/13gK2
तस्वीर: London 2012

मंगलवार से जिमनास्टिक्स सेंटर और उपकरणों की जांच शुरू हो रही है. वैसे लंदन ओलंपिक के सभी स्टेडियम तैयार हैं. आयोजक बेशक इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि कैसे उन्होंने कबाड़ी और वर्कशॉप से भरे इलाकों को हाईटेक स्पोर्ट स्टेडियमों और ग्रीन पार्क में बदला.

वैसे तो फुटबॉल को छोड़ कर सभी आयोजनों के टिकट बिक चुके हैं लेकिन लॉटरी के कारण काफी समय से टिकट के लिए एप्लीकेशन देने वाले लोगों को भारी निराशा का सामना करना पड़ा. आयोजकों को उस समय भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा जब पिछले सप्ताह उन्होंने माना कि तैराकी के लिए सीटों से ज्यादा टिकट बेच दिए गए हैं. दूसरे दौर के लिए लिए सिर्फ 10,000 टिकट बेचे जाने थे लेकिन 20,000 टिकटों की घोषणा कर दी गई. अब जिन लोगों को इस प्रतियोगिता का टिकट नहीं मिल पाया है उन्हें पुरुषों की 100 मीटर दौड़ के फाइनल का टिकट भरपाई के तौर पर मिल रहा है.

Olympic Park. Aerial view of the Velodrome.
तैयारी जोर शोर सेतस्वीर: London 2012

अप्रैल में फुटबॉल मैचों के लिए करीब 10 लाख टिकट जारी किए जाएंगे, जिनके हाथों हाथ बिक जाने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि ब्रिटेन की टीम में डेविड बेकहम को शामिल किए जाने पर टिकटों की बिक्री और तेज हो सकती है.

27 जुलाई को लंदन ओलंपिक खेलों का उद्घाटन होना है और आयोजन समिति के प्रमुख सेबास्टियान को का कहना है, "मैं नहीं चाहता कि कोई खिलाड़ यह कहे कि वह फाइनल तक इसलिए नहीं पहुंच सका क्योंकि ओलंपिक विलेज में माहौल अच्छा नहीं था या उन्हें जरूरी सुविधाएं नहीं मिली या आने जाने की सुविधा ठीक नहीं थी."

भीड़ भाड़ वाले लंदन में कुछ लोगों को चिंता है कि ओलंपिक के दौरान ट्रैफिक गड़बड़ा जाएगा. वैसे तो रास्तों पर खिलाड़ियों, अधिकारियों और मीडिया के लिए खास ट्रैक बनाया जा रहा है लेकिन इसका असर शहर के दूसरे इलाकों में ट्रैफिक पर पड़ सकता है.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें